
Royal Challengers Bengaluru pick player replacements: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने (RCB) ने लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के रूप में जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी को टीम में शामिल कर लिया है. लुंगी एनगिडी राष्ट्रीय कर्तव्यों के लिए साउथ अफ्रीका में जाने वाले हैं. अब उनकी जगह मुजारबानी आईपीएल में खेलते नजर आने वाले हैं. जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज मुजारबानी ने अब तक 70 T20I खेले हैं और उनमें से 78 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. वहीं, उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 12 टेस्ट और 55 वनडे मैच भी खेले हैं. ब्लेसिंग मुजारबानी को आरसीबी ने 75 लाख रुपये में साइन किया है. दूसरी ओर केकेआर ने भी रोवमैन पॉवेल की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर शिवम शुक्ला को टीम में शामिल कर लिया है. वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर को अपने टॉन्सिल की सर्जरी करानी है. लेग स्पिनर शुक्ला घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं और 30 लाख रुपये में KKR से जुड़ेंगे.
🚨 News 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2025
Kolkata Knight Riders & Royal Challengers Bengaluru pick replacements for Rovman Powell & Lungisani Ngidi, respectively. #TATAIPL | @KKRiders | @RCBTweets | Details 🔽
इस सीजन आईपीएल में आरसीबी की टीम ने कमाल का खेल दिखाया है. बेंगलुरु की टीम ने अबतक 12 मैच खेले हैं और 9 में उसे जीत मिली है. इसके अलावा आरसीबी केवल तीन मैच ही हारी है. आरसीबी को दो मैच और खेलने हैं. जिस तरह से बेंगलुरु ने इस सीजन परफॉर्मेंस किया है. उससे यह टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार बन गई है. आरसीबी अभी हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच खेलने वाली है.
रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है. यह 10वीं बार है जब आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है. इससे पहले आरसीबी 2009 (रनर-अप), 2010, 2011 (रनर-अप), 2015, 2016 (रनर-अप), 2020, 2021, 2022 और 2024 में पहुंची थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं