
नई दिल्ली:
पंजाब आईपीएल-8 की फ़िसड्डी टीम साबित हुई है, लेकिन कोलकाता के ख़िलाफ़ ईडन गार्डन्स पर हुए मैच में उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन के नाक में दम किए रखा। कोलकाता को जीत हासिल करने से पहले पंजाब ने उसे कई बड़े झटके दिए। कोलकाता ने पंजाब एक विकेट से हराकर 12 मैचों में 15 अंक हासिल कर लिए और प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई और राजस्थान को पछाड़ कर टॉप पर पहुंच गई।
टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ़ दो मैच जीत चुकी पंजाब के ओपनर्स ने धमाकेदार शुरुआत की। मुरली विजय ने 21 गेंदों पर 28 (4 चौके, 1 छक्का) और मनन वोहरा (1 चौका, 3 छक्का) ने 34 गेंदों पर 39 रन बनाए।
कैरीबियाई स्पिनर सुनील नरेन के एक्शन की जांच की लेकर उन पर कोई दबाव पड़ा हो ऐसा इस मैच में तो बिल्कुल नज़र नहीं आया। पंजाब के पहले चारों विकेट सुनील नरेन के नाम रहे। सुनील नरेन ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट झटके।
वहीं आउट होने से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने 4 चौके और 3 छक्के के सहारे 22 गेंदों पर 43 रन बनाए और कोलकाता को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य रखा।
डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता ने पंजाब जैसी मामूली टीम के ख़िलाफ़ अच्छी शुरुआत नहीं की। उथप्पा, मनीष पांडेय, कप्तान गंभीर या युवा सूर्य कुमार यादव कुछ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. रॉबिन उथप्पा (17 रन) चौथे ओवर में, मनीष पांडेय (22 रन) आठवें ओवर में, कप्तान गौतम गंभीर (24 रन) नौवें ओवर
में और सूर्य कुमार यादव (9 रन) ग्यारहवें ओवर में आउट हुए।
यूसुफ़ पठान ने अक्षर पटेल को एक ही ओवर में तीन छक्के जड़कर 24 रन बटोरे, लेकिन पठान 19 गेंदों पर 29 रन बना सके। वहीं आंद्रे रसेल एक बार फिर अपने रंग में दिखे। उन्होंने सिर्फ़ 19 गेंदों पर अर्द्धशतक बनाकर आईपीएल 8 में भज्जी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। रसेल ने 21 गेंदों पर 51 रन बनाए। लेकिन टीम को जीत की मंज़िल तक पहुंचाने से पहले अपना विकेट गंवा बैठे।
आख़िरी ओवर तक बाज़ी कई बार पलटती रही। आखिरी छह गेंदों में कोलकाता को जीत के लिए 8 रनों की ज़रूरत थी, लेकिन ब्रैड हॉग अनुरीत की दूसरी गेंद पर रन आउट हो गए। हालांकि अनुरीत की अगली गेंद पर पीयूष चावला के छक्के ने कोलकाता के स्कोर को बराबरी पर ला दिया।
मैच जब पूरी तरह कोलकाता की झोली में जाता दिख रहा था, तभी बाहर जा रही अगली गेंद को छूकर चावला ने अपना विकेट गंवा दिया और कोलकाता के डग आउट में बैठे खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ा दी। चावला ने 11 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्का लगाकर 18 रन बनाए।
लेकिन पांचवीं गेंद पर नरेन जीत का रन बटोरने में कामयाब रहे। मैच में शानदार प्रदर्शन की बदौलत आंद्रे रसेल मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़े गए। डिफ़ेंडिंग चैंपियन कोलकाता ने सातवीं जीत के सहारे फ़िलहाल सबसे ज़्यादा पंद्रह अंक बना लिए।
टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ़ दो मैच जीत चुकी पंजाब के ओपनर्स ने धमाकेदार शुरुआत की। मुरली विजय ने 21 गेंदों पर 28 (4 चौके, 1 छक्का) और मनन वोहरा (1 चौका, 3 छक्का) ने 34 गेंदों पर 39 रन बनाए।
कैरीबियाई स्पिनर सुनील नरेन के एक्शन की जांच की लेकर उन पर कोई दबाव पड़ा हो ऐसा इस मैच में तो बिल्कुल नज़र नहीं आया। पंजाब के पहले चारों विकेट सुनील नरेन के नाम रहे। सुनील नरेन ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट झटके।
वहीं आउट होने से पहले ग्लेन मैक्सवेल ने 4 चौके और 3 छक्के के सहारे 22 गेंदों पर 43 रन बनाए और कोलकाता को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य रखा।
डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता ने पंजाब जैसी मामूली टीम के ख़िलाफ़ अच्छी शुरुआत नहीं की। उथप्पा, मनीष पांडेय, कप्तान गंभीर या युवा सूर्य कुमार यादव कुछ ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. रॉबिन उथप्पा (17 रन) चौथे ओवर में, मनीष पांडेय (22 रन) आठवें ओवर में, कप्तान गौतम गंभीर (24 रन) नौवें ओवर
में और सूर्य कुमार यादव (9 रन) ग्यारहवें ओवर में आउट हुए।
यूसुफ़ पठान ने अक्षर पटेल को एक ही ओवर में तीन छक्के जड़कर 24 रन बटोरे, लेकिन पठान 19 गेंदों पर 29 रन बना सके। वहीं आंद्रे रसेल एक बार फिर अपने रंग में दिखे। उन्होंने सिर्फ़ 19 गेंदों पर अर्द्धशतक बनाकर आईपीएल 8 में भज्जी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। रसेल ने 21 गेंदों पर 51 रन बनाए। लेकिन टीम को जीत की मंज़िल तक पहुंचाने से पहले अपना विकेट गंवा बैठे।
आख़िरी ओवर तक बाज़ी कई बार पलटती रही। आखिरी छह गेंदों में कोलकाता को जीत के लिए 8 रनों की ज़रूरत थी, लेकिन ब्रैड हॉग अनुरीत की दूसरी गेंद पर रन आउट हो गए। हालांकि अनुरीत की अगली गेंद पर पीयूष चावला के छक्के ने कोलकाता के स्कोर को बराबरी पर ला दिया।
मैच जब पूरी तरह कोलकाता की झोली में जाता दिख रहा था, तभी बाहर जा रही अगली गेंद को छूकर चावला ने अपना विकेट गंवा दिया और कोलकाता के डग आउट में बैठे खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ा दी। चावला ने 11 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्का लगाकर 18 रन बनाए।
लेकिन पांचवीं गेंद पर नरेन जीत का रन बटोरने में कामयाब रहे। मैच में शानदार प्रदर्शन की बदौलत आंद्रे रसेल मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़े गए। डिफ़ेंडिंग चैंपियन कोलकाता ने सातवीं जीत के सहारे फ़िलहाल सबसे ज़्यादा पंद्रह अंक बना लिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब, किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुरली विजय, Punjab, Kings XI Punjab, Kolkata Knight Riders, IPL, आईपीएल