![IND vs ENG: विराट कोहली को फॉर्म में वापसी के लिए क्या करना चाहिए? विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने बता दिया IND vs ENG: विराट कोहली को फॉर्म में वापसी के लिए क्या करना चाहिए? विश्व कप विजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने बता दिया](https://c.ndtvimg.com/2025-02/r65kbto8_virat-kohli-bcci_625x300_10_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Arjuna Ranatunga on Virat Kohli: श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा का मानना है कि अगर विराट कोहली को फॉर्म में वापसी करनी है तो पूर्व महान दिग्गजों से बात करनी होगी. 1996 में विश्व कप जीतने वाले श्रीलंका के कप्तान ने द टेलीग्राफ से बात करते हुए अपनी बात रखी और कोहली के खराब फॉर्म पर अपनी राय दी है. बता दें कि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में केवल 5 रन ही बना सके. कोहली का खराब फॉर्म अब भारतीय टीम के लिए चिंता पैदा कर रहा है, क्योंकि कुछ ही दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है. कोहली भारत के सबसे अहम बल्लेबाज हैं और यदि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतना है तो विराट कोहली को अपने बल्ले से करिश्मा करना होगा. ऐसे में श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने कोहली को लेकर कहा है कि, "मुझे लगता है कि कोहली को सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर या राहुल द्रविड़ जैसे महान दिग्गजों से बात करनी चाहिए. वह यही कर सकते हैं. मुझे पूरा यकीन है कि वे निश्चित रूप से उनकी मदद कर सकते हैं."
![Latest and Breaking News on NDTV Latest and Breaking News on NDTV](https://c.ndtvimg.com/2025-02/a10us19_arjuna-ranatunga-on-virat-kohli_625x300_10_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=1200,height=738)
रणतुंगा कलकत्ता क्लब द टेलीग्राफ नेशनल डिबेट 2025 में एक वक्ता के रूप में आए थे. इसी कार्यक्रम के दौरान रणतुंगा ने कोहली पर बात की और साथ ही विराट कोहली के संन्यास के अटकलों पर अपनी राय दी . पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने कहा "कोहली ने अपने करियर में काफी रन बनाए हैं, मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा है अगर यह उन पर छोड़ दिया जाए, यह एक ऐसा फैसला है जिसे कोहली को लेने की जरूरत है, इसलिए उन्हें ही लेने दें, हमेशा उन पर ही स्पॉटलाइट क्यों बनी रहती है? मुझे लगता है कि यह बिल्कुल अनावश्यक है. यह उनका फैसला होना चाहिए, इसलिए उन्हें ही फैसला लेने का हक है."
रणतुंगा ने भी उम्मीद की है कि चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली और रोहित का बल्ला जमकर बोलेगा. पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, ''कोहली और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दोनों आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में रन बनाएंगे, ऐसी मुझे उम्मीद है.' उन्होंने आगे कहा, दोनों बल्लेबाजों जिस कद और जिस तरह के बल्लेबाज वे हैं, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि दोनों जल्द ही लय हासिल करने में सफल हो जाएंगे और चैंपियंस ट्रॉफी में काफी रन बनाएंगे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं