विज्ञापन

KL Rahul: केएल राहुल का मेगा रिकॉर्ड, इक्कीसवीं शताब्दी में कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे ओपनर

KL Rahul: केएल राहुल फिलहाल शतक से 87 रन दूर हैं. और कोई वजह नजर नहीं आती, जिससे वह पांचवे दिन ऐसा नहीं कर पाएंगे

KL Rahul: केएल राहुल का मेगा रिकॉर्ड, इक्कीसवीं शताब्दी में  कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे ओपनर
England vs India: केएल राहुल मैनचेस्टर में एक बार फिर दिखाया कि उनकी बैटिंग में कितना बदलाव आया है
  • केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में बतौर ओपनर 500 रन पूरे कर लिए हैं
  • राहुल ने चौथे दिन नाबाद 87 रनों की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को संकट से उबारा है
  • राहुल से पहले केवल दो ओपनर इंग्लैंड में 500 से अधिक रन बना पाए थे, जिसमें सनी गावस्कर शामिल हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

KL Rahul creates History: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) के अलावा एक और जो बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए संकटमोचक साबित हुआ है, वह केएल राहुल हैं. चौथे दिन शुरुआती लगे दोनों झटकों से टीम को उबारते हुए केल ने दिन का खेल खत्म होने के समय खुद को नाबाद 87 रन पर पहुंचा दिया. और ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता, जिससे वह रविवार को शतक न बना पाएं, लेकिन  इससे अलग केएल राहुल ने इस पारी से और भी बड़ा कारनामा कर डाला है. नाबाद पारी से केल राहुल सीरीज में इंग्लैंड में बतौर ओपनर पांच सौ रन पूरे कर लिए. और वह ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे एशियाई ओपनर हैं. और उनसे पहले भी ऐसा करने वाले भारतीय ही थे. 

पहली बार गावस्कर ने किया था कारनामा

एशिया से पहली बार अगर किसी ओपनर ने इंग्लैंड की धरती पर पांच सौ या इससे ज्यादा रन बनाने के कारनामे को अंजाम दिया था, तो वह सुनील गावस्कर थे. सनी ने साल 1979 में इंग्लैंड में 542 रन बनाए थे. गावस्कर के बाद पूरे क्रिकेट जगत से अगर फिर किसी ने ऐसा किया, तो  वह दक्षिण अफ्रीकी पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ थे, जो आज भी पहले नंबर पर बने हुए हैं 

ग्रीम स्मिथ का यह रिकॉर्ड सभी ओपनरों के लिए चैलेंज

जो ग्रीम स्मिथ ने साल 2003 में इंग्लैंड में किया, वह तो इतिहास में आज तक कोई विदेशी ओपनर नहीं ही कर सका. तब पूर्व कप्तान ने साल 2003 में इंग्लैंड में 714 रन बनाए थे. और इसके बाद अगर कोई ओपनर इंग्लैंड में पांच सौ या इससे ज्यादा रन बना सका है, तो वह अब करीब 22 साल बाद केएल राहुल ने बनाए हैं. हालांकि, उनका ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ना बहुत ही मुश्किल दिखाई पड़ रहा है.  फिलहाल (मैनचेस्टर में चौथे दिन की समाप्ति पर) केएल राहुल के 508 रन हैं. बाकी वैसे तो मुश्किल से मुश्किल बातें क्रिकेट में होती रही हैं. अभी ओवल टेस्ट भी बाकी है. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com