Ind vs Eng: सचिन, सहवाग या धोनी नहीं, केएल राहुल ने इस विदेशी खिलाड़ी को प्रेरणा बताकर मचाई खलबली

KL Rahul on His Inspiration: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं केएल राहुल

Ind vs Eng: सचिन, सहवाग या धोनी नहीं, केएल राहुल ने इस विदेशी खिलाड़ी को प्रेरणा बताकर मचाई खलबली

KL Rahul on His Inspiration

KL Rahul on His Inspiration: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ के एल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ अब इंग्लैंड के खिलाफ आधिकारिक रूप से बाहर हो चुके हैं और अब आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे, वैसे राहुल ऑपरेशन के बाद वापसी करते हुए हर फॉर्मेट में शानदार नज़र आ रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट से भी बाहर हो चुके राहुल (KL Rahul Ruled Out From 5th Test) ने एक बड़ा खुलासा करते हुए सबको चौका दिया है, जी हां केएल राहुल ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान ये बताया की उन्हें किस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा प्रेरणा मिली है और ये जवाब सुनकर आप भी चौक जायेंगे क्योंकि वो कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं.

जी हां राहुल जिस खिलाड़ी से मैदान पर सबसे ज्यादा प्रेरित हुए हैं उनका नाम हैं मिस्टर 360* एबी डिविलियर्स (Ab devilliers is KL Rahul Inspiration) राहुल ने कहा "क्रिकेट के मैदान पर मई डिविलियर्स से काफी प्रेरित हूँ. राहुल और डिविलियर्स की बात करें तो दोनों आरसीबी टीम का हिस्सा रह चुके हैं और उस दौरान राहुल को डिविलियर्स के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला है. डिविलियर्स ने साल 2021 में आईपीएल को अलविदा कह दिया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com