विज्ञापन

KKR vs PBKS: 'यह आपने अच्छा नहीं किया', सोशल मीडिया बेतुके निर्णय को लेकर पोंटिंग पर बुरी तरह बरसा

Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings: पंजाब शानदार शुरुआत के बावजूद अगर और बड़ा स्कोर हासिल नहीं कर सका, तो फैंस इसके लिए पोंटिंग को पानी पी-पीकर कोस रहे हैं

KKR vs PBKS: 'यह आपने अच्छा नहीं किया', सोशल मीडिया बेतुके निर्णय को लेकर पोंटिंग पर बुरी तरह बरसा
Indian Premier League 2025: ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर से दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके
नयी दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शनिवार को शनिवार को इडेन गॉर्डन में पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के ओपनरों ने पंजाब के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी. प्रभसिमरन सिंह (83 रन, 49 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के) और लेफ्टी प्रियांश आर्य (69 रन, 35 गेंद, 8 चौके, 4 छक्के) ने पहले विकेट के लिए 11.5 ओवरों में 120 रन की साझेदारी की. मतलब दस रन प्रति ओवर की दर, लेकिन इसके बावजूद पंजाबी टीम वह स्कोर खड़ा नहीं कर सकी, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. एक समय पंजाब के फैन मानकर चल रहे थे कि किंग्स 230-240 के आस-पास तक स्कोर बनाएगी, लेकिन मेहमान टीम कोटे के 20 ओवरों में 4 विकेट पर 201 रन ही बना सकी. और अगर ऐसा रहा, तो इसके पीछे किंग्स प्रबंधन का बहुत ही अजीब फैसला रहा, जब बहुत ही खराब फॉर्म में चल रहे मैक्सवेल को इनफॉर्म बल्लेबाजों से पहले नंबर चार पर भेजा गया. और इस फैसले ने पंजाब के चाहने वालों बहुत ही ज्यादा गुस्से से भर दिया. और सोशल मीडिया पर यह गुस्सा साफ-साफ देखने को मिला.

KKR vs PBKS: प्रभसिमरन और प्रियांश का पावरफुल अंदाज, केकेआर के हिस्से अनचाहा रिकॉर्ड, 17  साल में पहली टीम बनी

निश्चित तौर पर फैंस के इस सवाल में बहुत ही ज्यादा दम है. न ही शशांक सिंह और न ही नेहाल वढेरा

पिछले दिनों शशांक सिंह ने सिर्फ 28 गेंदों पर नाबाद 68 रन की पारी खेली थी. ऐसे मैक्सी को वरीयता देना हैरान कर देने वाला रहा

फैंस सीधे-सीधे रिकी पोंटिंग पर उंगली उठा रहे हैं

आप देखिए कि पिछली 13 पारियों में मैक्सवेल सिर्फ दो ही मैचों में दहाई का आंकड़ा हासिल कर सके हैं

निश्चित तौर पर एक बार फिर से विफल होने और इतने मौके मिलने के बाद पंजाब प्रबंधन की मनोदशा ऐसी ही होगी

देखिए बात ऐसी है कि गंभीर क्रिकेट समीक्षक आपको छोड़ेगा बिल्कुल भी नहीं. पोंटिंग को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका जवाब देना होगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: