Kieron Pollard Becomes Second Player To Smash 900 Sixes In T20 Cricket: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड ने इतिहास रच दिया है. वह टी20 क्रिकेट में 900 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पहले स्थान पर उन्हीं के पूर्व साथी खिलाड़ी क्रिस गेल काबिज हैं. जिन्होंने टी20 में 463 मैच खेलते हुए 455 पारियों में सर्वाधिक 1056 छक्के लगाए हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर पोलार्ड आ गए हैं. 37 वर्षीय ऑलराउंडर ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अबतक कुल 690 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 614 पारियों में 901 छक्के निकले हैं.
टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के टॉप 5 खिलाड़ी
1056 छक्के - क्रिस गेल - वेस्टइंडीज
901 छक्के - कीरोन पोलार्ड - वेस्टइंडीज
727 छक्के - आंद्रे रसेल - वेस्टइंडीज
593 छक्के - निकोलस पूरन - वेस्टइंडीज
550 छक्के - कॉलिन मुनरो - न्यूजीलैंड
Sometimes I still can't believe that Mumbai Indians made Kieron Pollard retire because they thought Tim David would be his successor.pic.twitter.com/gB97K5PREZ
— Sameer Allana (@HitmanCricket) January 16, 2025
भारत की तरफ से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 में लगाए हैं सर्वाधिक छक्के
भारत की तरफ से टी20 में सर्वाधिक छक्के लगाने का खास कारनामा टेस्ट और वनडे के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. जिन्होंने 448 मैच खेलते हुए 435 पारियों में 525 छक्के लगाए हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर विराट कोहली का नाम आता है. जिन्होंने 399 मैच खेलते हुए 382 पारियों में 416 छक्के उड़ाए हैं. हालांकि, ये दोनों ही बल्लेबाज 900 के खास क्लब से अभी काफी दूर हैं.
कीरोन पोलार्ड का टी20 करियर
पोलार्ड मौजूदा समय में दुनिया भर के लीग में शिरकत करते हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने अपना पहला मुकाबला 2006 में खेला था. उसके बाद से यहां अबतक वह 690 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 614 पारियों में 31.23 की औसत से 13429 रन निकले हैं. टी20 में पोलार्ड के नाम एक शतक और 60 अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें- 4,6,4,4,6, करुण नायर की तूफानी बल्लेबाजी, 50वें ओवर में लगाए बस छक्के-चौके, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं