
अभिषेक शर्मा जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में शुरुआती ओवर में सिर्फ एक रन पर रन आउट हो गए थे, तब सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी की सह-मालिक काव्या मारन को चिल्लाते हुए देखा गया था. उस मैच में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन शानिवार को जब अभिषेक ने तूफानी शतक जड़ा और टीम की लगातार हार का सिलसिला तोड़ा तो काव्या मारन के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी. स्टार बल्लेबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक खेली.
अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा. पंजाब के खिलाफ अभिषेक ने 55 गेंदों पर 10 छक्के और 14 चौकों के दम पर 141 रनों की पारी खेली. यह लीग के इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. वहीं यह 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रिस गेल के नाबाद 175 रन और 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ब्रेंडन मैकुलम के नाबाद 158 रन के बाद आईपीएल इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.
वहीं पंजाब किंग्स के खिलाफ जैसे ही अभिषेक ने अपना शतक पूरा किया, वैसे ही काव्या मारन इस शतक का जश्न मनाने के लिए खुशी में अपनी सीट से उछल पड़ी. इसके बाद उन्होंने खुशी में 24 वर्षीय बल्लेबाज की मां को लगे लगाया और उनके पिता से हाथ मिलाया. बता दें, शानिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के स्टैंड में अभिषेक शर्मा के माता-पिता मौजूद थे.
𝘼 𝙣𝙤𝙩𝙚-𝙬𝙤𝙧𝙩𝙝𝙮 𝙏𝙊𝙉 💯
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
A stunning maiden #TATAIPL century from Abhishek Sharma keeps #SRH on 🔝 in this chase 💪
Updates ▶ https://t.co/RTe7RlXDRq#TATAIPL | #SRHvPBKS | @SunRisers pic.twitter.com/ANgdm1n86w
अभिषेक शर्मा के लिए यह सीजन अभी तक शानदार नहीं रहा था. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज पहले पांच मैचों में केवल 51 रन ही बना पाया था. हालांकि, उन्होंने न केवल कप्तान पैट कमिंस और सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन को उनका समर्थन करने के लिए श्रेय दिया, बल्कि अपने गुरु युवराज सिंह और भारत टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी बुरे दौर में उनके संपर्क में रहने के लिए श्रेय दिया.
पंजाब किंग्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच ट्रॉफी जीतने के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा,"किसी भी खिलाड़ी के लिए उस फॉर्म से गुजरना आसान नहीं है. टीम और कप्तान के लिए विशेष उल्लेख, बल्लेबाजों के लिए बहुत ही सरल संदेश, हालांकि मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था. मेरी ट्रैविस से बात हुई और यह हम दोनों के लिए एक विशेष दिन था." "युवी (पाजी) का विशेष उल्लेख, मैं उनसे बात करता रहा हूं और सूर्यकुमार यादव को भी धन्यवाद. मैं उनके संपर्क में हूं और वह मेरे लिए मौजूद हैं."
यह भी पढ़ें: Abhishek Sharma: "मेरे आस-पास..." किन दो दिग्गजों की वजह से चमक रहे हैं अभिषेक शर्मा? जीत के बाद खुद किया खुलासा
यह भी पढ़ें: RR vs RCB: संदीप शर्मा vs विराट कोहली? जानें किसके आंकड़ें हैं दमदार, कौन किस पर भारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं