विज्ञापन

''बेस्ट ऑलराउंडर को खलीफा...'', कामरान अकमल को अब समझ में आया क्यों पंड्या की जगह सूर्या को बनाया गया कप्तान

Kamran Akmal, India vs Bangladesh: कामरान अकमल ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि उन्हें अब समझ आ रहा है क्योंकि भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को अपना कप्तान बनाया है.

''बेस्ट ऑलराउंडर को खलीफा...'', कामरान अकमल को अब समझ में आया क्यों पंड्या की जगह सूर्या को बनाया गया कप्तान
Kamran Akmal

Kamran Akmal, India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की मिली ऐतिहासिक जीत से पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर भी काफी खुश हैं. वहां के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने भारतीय क्रिकेट की खूब सराहना की है. इसके अलावा उन्होंने टीम की रणनीति को भी सराहा है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, ''जिसने संजू और सूर्या की पार्टनरशिप नहीं देखी ना. उसे बार-बार देखनी चाहिए. खासकर उन युवा खिलाड़ियों को जो प्रोफेशनली क्रिकेट खेलना चाहते हैं और टी20 में अपना करियर बनाना चाहते हैं.''

अकमल ने आगे कहा, '' सूर्यकुमार यादव ने जिस तरीके से 75 रन बनाए. मैच के दौरान जो शॉट चूज किए और दिलेरी दिखाई. यही वजह है कि उन्हें 360 डिग्री खिलाड़ी कहा जाता है. ऐसे ही वह नंबर-1 नहीं हैं. मैच विनर खिलाड़ी हैं.'' 

बता दें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बल्लेबाजी रैंकिंग में फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 881 रेटिंग अकों के साथ टॉप पर काबिज हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव 807 रेटिंग अकों के साथ दूसरे पायदान पर स्थित हैं. 

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ''आज मुझे एहसास हुआ है. ईमानदारी से मैं बताता हूं. मैं दिल से कह रहा था कि ये इंडियन टीम ने किया क्या है. हार्दिक पंड्या को चेंज करके सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया. लेकिन इस प्रदर्शन और जिस तरह से क्रिकेट खेल रहे हैं. मुझे लग रहा है उनकी ये प्लानिंग थी कि टीम को कौन सा कप्तान सूटेबल है. हमें अपने बेस्ट ऑलराउंडर को कप्तान बनाकर खलीफा नहीं बनाना है. उससे और परफॉर्मेंस लेनी है. ये चीज नजर आ रही है. अब मुझे समझ आ रहा है कि मैनेजमेंट को प्रोफेशनली होना कितना जरुरी है.''

यह भी पढ़ें- ''स्कूल बॉयज की तरह'', भारत का मिजाज देख पाकिस्तानी विराट कोहली भी सहमे, बांग्लादेश को तो रौंद दिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com