चेन्नई:
चयन समिति के अध्यक्ष के श्रीकांत ने सोमवार को कहा कि अगर सीनियर बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को समाप्त करने का फैसला करते हैं तो वह कुछ नहीं कहेंगे।
ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या सीनियर खिलाड़ियों में सबसे पहले लक्ष्मण को बाहर किया जाएगा जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में छह पारियों में 17 के औसत से केवल 102 रन बनाए हैं।
श्रीकांत ने कहा, ‘अगली श्रृंखला सितंबर में है। हम नहीं जानते कि तब क्या होगा। अगर लक्ष्मण संन्यास का फैसला करते हैं तो मैं कुछ नहीं कह सकता। लेकिन हम हालातों के बारे में सितंबर में ही विचार करेंगे।’’
बोर्ड की आम सालाना बैठक भी सितंबर में होगी और श्रीकांत के अलावा राजा वेकंट, नरेंद्र हिरवानी और सुरेंद्र भावे को नए चयन पैनल के लिए जगह खाली करनी होगी।
ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या सीनियर खिलाड़ियों में सबसे पहले लक्ष्मण को बाहर किया जाएगा जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में छह पारियों में 17 के औसत से केवल 102 रन बनाए हैं।
श्रीकांत ने कहा, ‘अगली श्रृंखला सितंबर में है। हम नहीं जानते कि तब क्या होगा। अगर लक्ष्मण संन्यास का फैसला करते हैं तो मैं कुछ नहीं कह सकता। लेकिन हम हालातों के बारे में सितंबर में ही विचार करेंगे।’’
बोर्ड की आम सालाना बैठक भी सितंबर में होगी और श्रीकांत के अलावा राजा वेकंट, नरेंद्र हिरवानी और सुरेंद्र भावे को नए चयन पैनल के लिए जगह खाली करनी होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं