
Juhi Chawla ananya pandey Suhana Khan reaction viral: बारिश से बाधित मैच में केकेआर ने मुंबई इंडियंस (KKR vs MI) को 18 रनों से हरा दिया. बता दें कि मुंबई पर जीत के साथ ही केकेआऱ की टीम आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. मुंबई के खिलाफ मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की थी. मैच को 16-16 ओवर का किया गया था. केकेआर ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए थे जिसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम 16 ओवर में 139 रन ही बना सकी और इस तरह से केकेआर 18 रन से मैच जीतने में सफल रही. वहीं, केकेआर के मैच जीतते ही टीम की मालकिन Juhi Chawla की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गईं.
ये भी पढ़े- शुभमन गिल और जायसवाल में कौन है बेहतर, वसीम अकरम ने दिया जवाब
जूही चालवा केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की खुशी में उछल-उछल कर जश्न मनाती नजर आईं तो वहीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे की खुशी का भी ठिकाना न रहा. अनन्या पांडे भी जीत की खुशी में जश्न मनाती हुई नजर आई. बता दें कि अनन्या पांडे, सुहाना खान और जूही चावला कोलकाता में मैच देखने के लिए पहुंची थीं. ऐसे में जब केकेआर ने जीत हासिल की और प्लेऑफ में क्वालीफाई किया तो इन सभी स्टारों की खुशी देखने लायक थी.
Joy at the Eden Gardens for the @KKRiders 💜
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2024
The @ShreyasIyer15-led side enter the #TATAIPL 2024 Playoffs with a clinical win 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/4BkBwLMkq0#KKRvMI pic.twitter.com/fyQ1yUtFm4
गंभीर के आने से बदली किस्मत
इस सीजन गौतम गंभीर को केकेआर ने अपना मेंटॉर बनाया. गंभीर के केकेआर टीम में आने से इस टीम की किस्मत ही बदल गई. गंभीर ने केकेआर के लिए सटीक रणनीति बनाई. ओपनिंग में फ़िल सॉल्ट और सुनील नरेन को मौका देकर गंभीर ने खास चाल चली जिसका फायदा टीम को मिला. सुनील नरेन ने आईपीएल 2024 में कुल 32 छक्के लगाए हैं. नरेन ने 182.93 के स्ट्राइक रेट के साथ 461 रन बनाने में सपलता हासिल की तो वहीं, सॉल्ट ने 182 के स्ट्राइक रेट के साथ 435 रन बनाए जिसने केकेआर की किस्मत बदलने में अहम किरदार निभाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं