विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2022

इंग्लिश टीम की बढ़ी मुसीबत, पांचवें टेस्ट से पहले घर लौट रहा है स्टार खिलाड़ी

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर अंगुली में फ्रैक्चर के कारण एशेज दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौटेंगे.

इंग्लिश टीम की बढ़ी मुसीबत, पांचवें टेस्ट से पहले घर लौट रहा है स्टार खिलाड़ी
इंग्लिश विकेटकीपर खिलाड़ी जोस बटलर
  • इंग्लिश टीम की बढ़ी मुसीबत
  • पांचवें टेस्ट से पहले घर लौटेंगे जोस बटलर
  • बटलर के अंगुली में आई है फ्रैक्चर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कैनबरा:

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) अंगुली में फ्रैक्चर के कारण एशेज दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौटेंगे. इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने चौथे टेस्ट के रोमांचक समापन के बाद कहा कि रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ड्रॉ हुए मैच के दौरान बटलर को बायें हाथ की तर्जनी अंगुली में चोट लगी, जो फ्रैक्चर है. वह आगे के देखरेख और इलाज के लिए सोमवार को स्वदेश लौटेंगे. 

टीम के कप्तान जो रूट ने चौथे टेस्ट मैच के बाद कहा, ‘‘यह काफी गंभीर चोट है. उसने इस स्थिति में भी जिस तरह का समर्पण दिखाया वह दर्शाता है कि वह टीम की कितनी परवाह करता है.'' बटलर जब विकेटकीपिंग नहीं कर पाए और टीम के वैकल्पिक विकेटकीपर बेयरस्टो को भी इंग्लैंड की पहली पारी में शतक के दौरान पैट कमिंस की गेंद पर अंगूठे में चोट लग गयी थी. इस कारण मैच के चौथे दिन ओली पोप इंग्लैंड की ओर से विकेटकीपिंग करने उतरे.

ट्रेंट बोल्ट का नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के पन्नों में हुआ दर्ज, यह खास कारनामा करने वाले बनें...

पोप ने बल्लेबाजी क्रम में अपनी जगह बेयरस्टो को गंवा दी है और इस टेस्ट में अंतिम एकादश में उन्हें जगह नहीं मिली. इंग्लैंड की टीम ने कहा कि बेयरस्टो शुक्रवार से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट के लिए टीम के साथ होबार्ट जाएंगे और उनके अंगूठे की चोट का आकलन इस सप्ताह के अंत में किया जाएगा. इंग्लैंड ने सीमित ओवरों के विशेषज्ञ विकेटकीपर सैम बिलिंग्स को बेयरस्टो और बटलर के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया है. 

ओलिम्पिक कांस्‍य पदक विजेता बॉक्‍सर लवलीना रैम्‍प पर कैटवॉक करती आईं नजर

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com