विज्ञापन

WPL 2025: 'अंत में हम...' कोच जोनाथन बैटी ने बता दी वो गलती, जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार तीसरी बार गंवा दी WPL की ट्रॉफी

Jonathan Batty Statement After DC Lose vs MI in WPL 2025 Final: दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह एक और दिल तोड़ने वाली हार रही, दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी बार WPL का खिताब अपने नाम किया.

WPL 2025: 'अंत में हम...' कोच जोनाथन बैटी ने बता दी वो गलती, जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार तीसरी बार गंवा दी WPL की ट्रॉफी
Jonathan Batty Statement After DC Lose vs MI in WPL 2025 Final

Jonathan Batty Statement After DC Lose vs MI in WPL 2025 Final: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को आठ रन से हार का सामना करना पड़ा और इस मुकाबले में मिली हार के बाद दिल्ली लगातार तीसरी बार फाइनल हार गई. दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी अच्छी रही और मैरिजाने कैप, जेस जोनासेन और एन चरानी ने दो-दो विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 के स्कोर पर रोक दिया. हालांकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन तक ही पहुंच सकी.  

कोच जोनाथन ने दिल्ली की हार पर कहा

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच जोनाथन बैटी ने हार के बाद कहा, "हमने तीन शानदार सीजन खेले और हमेशा शीर्ष पर रहे. हमने इस बार भी बेहतरीन क्रिकेट खेली, लेकिन मुंबई की गेंदबाजी ने हमें रोक दिया. 99% मौकों पर आप 150 के लक्ष्य का पीछा करने के लिए तैयार होते हैं, लेकिन मुंबई ने शानदार गेंदबाजी की और अपनी योजनाओं को बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया." बैटी ने आगे कहा, "यह बहुत ही करीबी मुकाबला था. सिर्फ आठ रन का अंतर था जो दो बाउंड्री के बराबर होता है. अंत में हम दो गेंदों से हार गए. दुर्भाग्य से, तीसरी बार भी हम विजेता नहीं बन सके."  

मुंबई के चैंपियन जीत के पीछे इनका रहा हाथ

मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर (66 रन, 44 गेंद) और नैट साइवर-ब्रंट (30 रन, 28 गेंद) की 89 रन की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था और मुंबई इनकी पारी की बदौलत दिल्ली के खिलाफ बड़े स्कोर बना सकी. MI की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने जल्दी विकेट गंवा दिए. मुंबई को शुरुआत के दो झटके बहुत जल्दी जल्दी लगे जिसके बाद हरमनप्रीत कौर और नैट साइवर-ब्रंट ने पारी को संभाला, लेकिन अगर मुंबई के बल्लेबाज़ी पर नज़र डेल तो उनके विकेट एक निश्चित अंतराल पर गिरते रहे. 

साइवर-ब्रंट को दमदार प्रदर्शन का मिला इनाम

नैट साइवर-ब्रंट इस साल पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म में रहीं. उन्होंने 10 पारियों में 65.37 की औसत और 152 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 523 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे. इसी शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' और ऑरेंज कैप से नवाजा गया.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: