World Cup 2023: जो रूट ने रचा इतिहास, विश्व कप में ऐसा रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका

Joe Root World Cup Record: जो रूट ने कमाल कर दिया है. रूट इंग्लैंड की ओर से वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

World Cup 2023: जो रूट ने रचा इतिहास, विश्व कप में ऐसा रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका

जो रूट ने रचा इतिहास

Joe Root World Cup Record: विश्व कप में बांग्लादेश (ENG vs BAN) के खिलाफ मैच के दौरान इंग्लैंड के जो रूट ने इतिहास रच दिया है. जो रूट वनडे विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा करन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रूट ने ऐसा कर ग्राहम गूच के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्राहम गूच ने वनडे विश्व कप में इंग्लैंड की ओर से 897 रन बनाए थे. वहीं, अब रूट ने उनके इस आंकड़े को पार कर लिया है. बता दें कि इंग्लैंड की ओर से वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब तीसरे नंबर पर इयान बेल हैं जिन्होंने 718 रन बनाए थे. एलन लंब ने 656 रन बनाने का कमाल किया था. 

वैसे, विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने 2278 रन विश्व कप में बनाए हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं. पोंटिंग ने 1743 रन विश्व कप में बनाए थे. कुमार संगाकारा ने 1532 रन, ब्रायन लारा ने 1225 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. 

यह भी पढ़ें: भारत की जीत में विराट कोहली को मिला 'गोल्ड मेडल', जमकर झूमने लगे, देखकर रोहित भी खिलखिलाने लगे, Video


यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 29 गेंद पर ठोका शतक, तोड़ दिया डिविलियर्स का रिकॉर्ड, Video

वहीं, इस मैच की बात की जाए तो जो रूट 83 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं डेविड मलान 107 गेंद पर 140 रन बनाकर आउट हुए. दोनों के बीच 151 रन की साझेदारी हुई, जिसने मैच को इंग्लैंड के लिए बनाकर रख दिया. वैसे, मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान