विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2024

''यहां के रूट सिकदंर'', केन विलियमसन का ताज छीन नंबर 1 बने जो रूट, टॉप 10 में 3 भारतीय

Joe Root Becomes No. 1 Test Batter: जो रूट ने कीवी कप्तान केन विलियमसन को पछाड़ते हुए टेस्ट रैकिंग में पहला स्थान अपने नाम कर लिया है.

''यहां के रूट सिकदंर'', केन विलियमसन का ताज छीन नंबर 1 बने जो रूट, टॉप 10 में 3 भारतीय
Joe Root

Joe Root Becomes No. 1 Test Batter: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने कीवी कप्तान केन विलियमसन को पछाड़ते हुए टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग में पहला स्थान अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए आखिरी टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में उनका बल्ला जमकर चला था. वह यहां शतक लगाने से जरुर चूक गए, लेकिन टीम के लिए 87 रन की बेशकीमती पारी खेली थी. जिसके बदौलत इंग्लिश टीम आखिरी टेस्ट मुकाबले को भी अपने नाम करने में कामयाब हुई थी. 

लेटेस्ट टेस्ट रैकिंग में जो रूट जहां 872 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. वहीं दूसरे स्थान पर अब केन विलियमसन खिसक आए हैं. उनके नाम 859 अंक हैं. टॉप में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है. लेकिन टॉप 10 में ब्लू टीम के 3 खिलाड़ी काबिज हैं. ये कोई और नहीं बल्कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा सहित युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली हैं. 

आईसीसी की तरफ से जारी किए गए लेटेस्ट रैकिंग में कैप्टन रोहित शर्मा 751 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल 740 रेटिंग अकों के साथ 8वें जबकि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली 737 रेटिंग अकों के साथ 10वें पायदान पर काबिज हैं. 

टेस्ट क्रिकेट में 9वीं बार नंबर 1 टेस्ट बैटर बने जो रूट 

यह पहली बार नहीं है जब जो रूट टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 टेस्ट बैटर बने हैं. इससे पहले वह 8 बार या पद पर काबिज हो चुके हैं. पहली बार उन्होंने साल 2015 में शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी. 

लेटेस्ट टॉप 10 बल्लेबाज 

872 - जो रूट - इंग्लैंड 
859 - केन विलियमसन - न्यूजीलैंड 
768 - बाबर आजम - पाकिस्तान 
768 - डेरिल मिचेल - न्यूजीलैंड 
757 - स्टीव स्मिथ - ऑस्ट्रेलिया 
751 - रोहित शर्मा - भारत 
749 - हैरी ब्रूक - इंग्लैंड 
740 - यशस्वी जायसवाल - भारत 
739 - दिमुथ करुणारत्ने - श्रीलंका 
737 - विराट कोहली - भारत 

यह भी पढ़ें- ''बड़े दिल वाला'', भारतीय स्टार के मुरीद हुए वाशिंगटन सुंदर, बताया कैसे एक पल में पलट गया पूरा मैच

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: