विज्ञापन
This Article is From May 05, 2020

जावेद मियांदाद बोले- ऐसा लगा जैसे किरण मोरे आउट के लिए भीख मांग रहे थे..Video

जावेद मियांदाद (Javed Miandad) का किरन मोरे (Kiran More) को चिढ़ाने के लिए बीच मैदान पर उछलना क्रिकेट फैन्स आज भी नहीं भूले हैं.

जावेद मियांदाद बोले- ऐसा लगा जैसे किरण मोरे आउट के लिए भीख मांग रहे थे..Video
जब मियांदाद ने किरण मोरे के चिढ़ाने के लिए लगाई मेढ़क कूद

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद (Javed Miandad) और भारतीय क्रिकेट (India Vs Pakistan) के किस्से क्रिकेट के मैदान पर काफी मशहूर हुए हैं. मसलन मियांदाद का भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिलाना हो या फिर किरन मोरे (Kiran More) को चिढ़ाने के लिए बीच मैदान पर उछलना हो. खासकर विकेटकीपर मोरे को चिढ़ाने के लिए जिस तरह से मियांदाद कूदे थे वो आज भी क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच के सागर में गोते लगाने पर मजबूर कर देता है. यह घटना साल 1992 के बेंसन ऐंड हेजेज़ वर्ल्ड कप के दौरान घटी थी. 4 मार्च 1992 को सिडनी के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी. जब मियांदाद बल्लेबाजी कर रहे थे तो भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे अपनी ओर से लगातार अपील कर रहे थे, मोरे के इसी बार-बार अपील से मियांदाद झल्ला गए और बीच मैदान पर कूद कर विकेटकीपर मोरे की नकल करने लगे. मियांदाद के उस अंदाज को देखकर फैन्स ने खूब मजा लिया था.

बता दें कि मियांदाद ने किरन मोरे के साथ हुई उस घटना का जिक्र किया और कहा कि, जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे तो मोरे लगातार अपील कर रहे थे. यहां तक कि जब गेंदबाज गेंद कर चुका होता था तो उस समय भी विकेट के पीछे से वो कमेंट करते जा रहे थे. मियांदाद ने कहा कि जब गेंद आप फेस कर रहें हैं तो आप किसी को डिसटर्ब नहीं कर सकते. पाकिस्तान के इस पूर्व दिग्गज ने कहा कि भारत के खिलाफ जब भी मैं बल्लेबाजी करने के लिए जाता था तो भारतीय क्रिकेटरों की हालत खराब हो जाती थी.

ऐसे में भारतीय क्रिकेटर किसी भी तरह से मेरे खिलाफ रणनीति अपनाकर मुझे आउट करने की हमेशा सोचते थे. ऐसे में उस मैच में मोरे लगातार विकेट के पीछे से बात कर रहा था. मियांदाद ने कहा कि जब कभी भी वो आउट की अपील करता था तो कूदने लगता था. ऐसा लगता था कि वो अंपायर से आउट देने की भीख मांग रहा है. मियांदाद ने कहा कि मैंने जानबूझ कर मोरे के सामने छलांग लगाई और ये भी बताया कि वो मोरे को कह रहे थे कि तुम तो आउट की ऐसे अपील कर रहे हो जैसे कोई भीख मांग रहा है कि, भाई दे..दे.

गौरतलब है कि वर्ल्डकप के इतिहास में भारतीय टीम पाकिस्तान से कभी नहीं हारी है. 1992 वर्ल्डकप में भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से हराया था. मियांदाद 40 रनों की पारी खेलकर श्रीनाथ की गेंद पर बोल्ड आउट हुए थे. 

VIDEO:  कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: