
Ravindra Jadeja historic inning: दो राय नहीं कि अभी तक के इंग्लैंड सीरीज के सफर में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की शतकीय पारी इससे बेहतर समय पर नहीं आ सकती थी. दुनिया में टेस्ट में शीर्ष ऑलराउंडरों में से एक जडेजा ने आखिरी दिन वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर मुश्किल समय में लंगर डालकर बैटिंग करते हुए करियर का पांचवां शतक बनाया. इसी के साथ ही जडेजा ने इंग्लैंड धरती पर वह कारनामा कर दिखाया, जो भारतीय टीम के पहली बार 1932 में पहला टेस्ट खेलने से लेकर अभी तक करीब 83 साल के इतिहास में कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं ही कर सका.
कारनामा करने वाले पहले भारतीय
पिछले कई दशकों से टीम इंडिया इंग्लैंड में खेल रही है और नंबर-6 या इससे निचले क्रम पर एक से बढ़कर एक बढ़कर बल्लेबाज खेले हैं, लेकिन नंबर-6 पर इंग्लैंड में दो शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. और ओवल में आखिरी टेस्ट में संख्या बढ़ाने का उनके पास एक और मौका रहेगा. अब देखते हैं कि जडेजा इस नंबर पर तीन शतक बनाने में सफल होते हैं या नहीं.
अभी तक औसत के किंग हैं जडेजा!
मैनचेस्टर की नाबाद 107 रन की पारी ने जडेजा को टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों में औसत का किंग बना दिया है. चौथे टेस्ट के बाद जडेजा के 113.50 के औसत से 454 रन हैं. इसमें 1 शतक और 4 अर्द्धशतक भी शामिल हैं. जडेजा खेली 8 में से 4 पारियों में नॉटआउट रहे. जडेजा के बाद भारत के लिए दूसरा सर्वश्रेष्ठ औसत कप्तान गिल (90.25) का है.
याद रहेगी यह साझेदारी
मैनचेस्टर टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर ठीक एक दिन पहले दिखाई पड़ रही संभावित हार को जिस तरह ड्रॉ में बदला, उसे करोड़ों भारतीय फैंस हमेशा याद रखेंगे.इन दोनों ने संकट और भारत की सबसे बड़ी जरूरत के समय पांचवें विकेट के लिए नाबाद 203* रन की साझेदारी की. इसमें जडेजा का योगदान नाबाद 107 का रहा तो वॉशिंगटन ने 149 गेंदों पर 81 रन बनाए. और यह एक ऐसी साझेदारी रही, जिसे भारतीय इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं