Javagal Srinath Not Going to Pakistan For Champins Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम (Team India Squad for Champions Trophy 2025) का ऐलान कर दिया गया है. 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं. इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. गिल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. इससे पहले टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान दौरे पर जाने की बहुत दिनों तक अटकले चली लेकिन अंत में आईसीसी ने बीसीसीआई के पाकिस्तान न जाने के फैसले को लेकर भारत के सभी मुकाबले को दुबई में कराने का फैसला लिया.
अब चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले खबर आई है की मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ और अंपायर नितिन मेनन पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे, भारत के पूर्व गेंदबाज और अब मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ और अंपायर नितिन मेनन - 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं रहेंगे
रिपोर्ट के अनुसार, मेनन ने "व्यक्तिगत कारणों" की वजह से पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया है. वहीं श्रीनाथ, जो मौजूदा समय में भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में अंपायरिंग कर रहे हैं, उन्होंने नागपुर में पहले एकदिवसीय मैच से पहले TOI को बताया कि उन्होंने आईसीसी से "छुट्टी" मांगी थी.
इससे ठीक पहले आईसीसी ने 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में होने होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 मैच अधिकारियों के नामों का ऐलान किया है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में तीन वेन्यू - कराची, लाहौर और रावलपिंडी और संयुक्त अरब अमीरात में दुबई में खेला जाएगा. आईसीसी ने जिन 15 सदस्यों के पैनल का ऐलान किया है, उसमें 12 अंपायर 8 टीमों की इस प्रतियोगिता में मैदान पर दिखेंगे. जबकि तीन अंपायर मैच रेफरी की भूमिका में नजर आएंगे.
रिचर्ड केटलबोरो, जो 2017 में ब्रिटेन में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मैदानी अंपायर थे, वो 12 सदस्यीय पैनल का हिस्सा हैं. साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के छह मैच अधिकारियों को पैनल में जगह मिली है. रिचर्ड केटलबोरो के पास 108 वनडे मैचों में अंपायरिंग का अनुभव है. उनके साथ क्रिस गैफनी, कुमार धर्मसेना, रिचर्ड इलिंगवर्थ, पॉल रीफेल और रॉड टकर भी शामिल होंगे, जिन्होंने 2017 टूर्नामेंट में भी अंपायरिंग की थी.
श्रीलंका के कुमार धर्मसेना आगामी टूर्नामेंट में अपने रिकॉर्ड को 132 वनडे मैचों तक बढ़ाएंगे. यह वनडे फॉर्मेट में किसी श्रीलंकाई कप्तान का अंपायर के लिए एक रिकॉर्ड है. उनके साथ माइकल गफ़, एड्रियन होल्डस्टॉक, अहसान रज़ा, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, एलेक्स व्हार्फ और जोएल विल्सन भी शामिल हैं, इन सभी ने भारत में विश्व कप में अंपायरिंग की थी.
मैच रेफरी के पैनल का नेतृत्व डेविड बून, रंजन मदुगले और एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट करेंगे, जो एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के सभी सम्मानित सदस्य हैं. आईसीसी के अनुसार, अंपायर और रेफरी के आईसीसी के वरिष्ठ प्रबंधक सीन इजी ने कहा,"हमें आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मैच अधिकारियों की इस अत्यधिक विश्वसनीय टीम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं