Jasprit Bumrah vs Shaheen Afridi: लगातार बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Asia Cup) के बीच रविवार को यहां हो रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर फोर मुकाबले को रिजर्व दिन में खिंचना पड़ा है. यहां प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे. मैच अब कल दोपहर तीन बजे यहीं से शुरू होगा. भले ही बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका लेकिन इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें शाहीन अफरीदी भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से मिलते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही बुमराह को उनके पिता बनने के अवसर पर तोहफा भी देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन भी आ रहे हैं.
Shaheen Afridi gave a gift to Jasprit Bumrah and congratulated him for becoming a father.#INDvsPAK #INDvPAK #IndiaVsPakistan pic.twitter.com/iYGM9ylJIY
— Abdullah Neaz (@Abdullah__Neaz) September 10, 2023
वहीं, दूसरी ओर कल खेलने के बाद भारतीय टीम को 24 घंटे से भी कम समय में सुपर फोर के अगले मैच में श्रीलंका से खेलना होगा . इसके अलावा इस समय क्रीज पर विराट कोहली और लोकेश राहुल क्रमश: आठ और 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन लौटे.
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का ग्रुप मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. एशिया कप के श्रीलंका चरण में बारिश ने मुकाबलों में लगातार खलल डाला है. पूरे टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका की राजधानी में बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं