विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2024

Jasprit Bumrah vs Pat Cummins: किसमें कितना है दम..40 टेस्ट के बाद किसका रिकॉर्ड है बेहतर, जानकर चौंक जाएंगे

Jasprit Bumrah vs pat Cummins record in Test: पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.

Jasprit Bumrah vs Pat Cummins: किसमें कितना है दम..40 टेस्ट के बाद किसका रिकॉर्ड है बेहतर, जानकर चौंक जाएंगे
Border Gavaskar Trophy, IND vs AUS

Jasprit Bumrah vs pat Cummins after 40 Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border–Gavaskar Trophy) का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है. पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. बता दें कि दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह 'तुरुप का इक्का' हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर कप्तान पैट कमिंस 'तुरुप का इक्का' हैं. ऐसे में इस सीरीज में यह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है कि दोनों में से किस गेंदबाज का जलवा इस टेस्ट सीरीज में देखने को मिलेगा. बता दें कि बुमराह ने अबतक 40 टेस्ट मैच खेल लिए हैं तो वहीं कमिंस के नाम 62 टेस्ट मैच दर्ज हो गए है और कुल 269 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में जानते हैं कि करियर के पहले 40 टेस्ट के बाद बुमराह और कमिंस में से किस गेंदबाज का रिकॉर्ड बेहतर रहा है. 

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन जाने से पाकिस्तान को उठाना होगा इतने करोड़ का नुकसान

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: X/@CricCrazyJohns

जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड 40 टेस्ट के बाद (Jasprit Bumrah record after 40 test)

बुमराह ने अबतक 40 टेस्ट मैच खेल लिए हैं और इस दौरान 173 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. इस दौरान बुमराह का गेंदबाजी औसत टेस्ट में 20.57 का रहा है. बुमराह ने 40 टेस्ट मैचों के दौरान 10 बार 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की है. भारतीय गेंदबाज का बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस 27 रन देकर 6 विकेट चटकाना रहा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

पैट कमिंस का रिकॉर्ड 40 टेस्ट के बाद कैसा रहा था ( Pat Cummins record after 40 Test)

पैट कमिंस ने अपने पहले 40 टेस्ट मैचों में 189 विकेट चटका लिए थे. वहीं, पैट का औसत 40 टेस्ट मैचों के दौरान 21.75 का था. कमिंस ने अपने पहले 40 टेस्ट मैचों के दौरान 6 बार पारी में 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की थी. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान का बेस्ट परफॉर्मेंस 40 टेस्ट मैचों के दौरान 23 रन देकर 6 विकेट हासिल करना रहा था. 

भारत के खिलाफ टेस्ट में कमिंस का कैसा रहा है रिकॉर्ड (Pat Cummins Test record vs India)

भारत के खिलाफ टेस्ट में कमिंस ने अबतक 13 टेस्ट मैच खेल लिए हैं और इस दौरान 50 विकेट हासिल करने में सफलता हासिल की है. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कमिंस के नाम कुल 152 विकेट दर्ज है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह का कैसा रहा है रिकॉर्ड (Jasprit Bumrah Test record vs Australia)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने अबतक 7 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 32 विकेट लिए हैं. बुमराह ने जितने भी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं सभी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेले हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com