विज्ञापन

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने बतौर कप्तान ये खास मुकाम हासिल कर विश्व क्रिकेट में बजाया डंका

Jasprit Bumrah Five Wicket Haul Record in SENA Country: बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस के महत्वपूर्ण विकेट लिए.

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने बतौर कप्तान ये खास मुकाम हासिल कर विश्व क्रिकेट में बजाया डंका
Jasprit Bumrah Historical Record vs Australia

Jasprit Bumrah Seventh Five Wicket Haul Record: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में अपने रफ्तार और सटीक गेंदबाज़ी से ऑस्ट्रेलिया को चारो खाने चित करते हुए इतिहास रच दिया जब उन्होंने SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सातवीं बार पांच विकेट लिए और इस तरह से वो महान कपिल देव के साथ इन देशों में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में बराबरी पर आ गए. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दौरान SENA परिस्थितियों में भारत के सर्वकालिक महान गेंदबाज के रूप में अपनी विरासत में एक और उपलब्धि जोड़ ली. बुमराह ने जोहान्सबर्ग, मेलबर्न, नॉटिंघम, नॉर्थसाउंड, किंग्स्टन, केपटाउन, बेंगलुरु, विशाखापत्तनम और पर्थ में पांच विकेट लिए हैं, जो उन्हें सभी परिस्थितियों में खेलने वाला एक बेहतरीन गेंदबाज बनाता है.

SENA में बुमराह का ऐतिहासिक कमाल

भारत का SENA देशों में ऐतिहासिक रूप से कमजोर रिकॉर्ड रहा है और 2000 के दशक से इसने अपने रिकॉर्ड में सुधार करना शुरू किया. खेल के दौरान बुमराह ने 18 ओवर फेंके और 1.67 की इकॉनमी रेट से 30 रन देकर पांच विकेट लिए. उन्होंने नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस के महत्वपूर्ण विकेट लिए. अब SENA देशों में 27 टेस्ट मैचों में बुमराह ने 22.55 की औसत से 118 विकेट लिए हैं उन्होंने कुल सात बार पांच विकेट लिए हैं. उन्होंने कपिल (7) के साथ बराबरी की है और उनके बाद बीएस चंद्रशेखर, जहीर खान (छह बार पांच विकेट) और बिशन सिंह बेदी, अनिल कुंबले (पांच बार पांच विकेट) का नंबर आता है.

वे वीनू मांकड़ (एक), बिशन सिंह बेदी (आठ), कपिल देव (चार) और अनिल कुंबले (दो) के अलावा टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय कप्तान हैं. यह उपलब्धि हासिल करने वाले आखिरी भारतीय कप्तान कुंबले (5/84) थे जिन्होंने 2007 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में यह कारनामा किया था. ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच 337 रनों से जीता था.

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, केएल राहुल (74 गेंदों में 26 रन, तीन चौके) शीर्ष क्रम में एकमात्र बल्लेबाज रहे जो लंबे समय तक टिक सके. ऋषभ पंत (78 गेंदों में 37 रन, तीन चौके और एक छक्का) और नीतीश कुमार रेड्डी (59 गेंदों में 41 रन, छह चौके और एक छक्का) ने सातवें विकेट के लिए 48 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिससे भारत 150/10 पर पहुंच गया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, उन्होंने 4/29 विकेट लिए. कप्तान पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और एलेक्स कैरी को दो-दो विकेट मिले. बुमराह के चार विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 67/7 के स्कोर पर संघर्ष किया. शीर्ष छह बल्लेबाजों में से कोई भी 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका. दूसरे दिन कैरी (21) और मिशेल स्टार्क (26) ने 20 रन का आंकड़ा पार किया, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 104 रन ही बना सकी और 46 रन की बढ़त हासिल की. भारत के लिए बुमराह (5/30) ने शानदार शुरुआत की, जबकि हर्षित राणा (3/48) और मोहम्मद सिराज (2/20) ने भी अच्छी गेंदबाजी की.

(ANI इनपुट के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com