
जेम्स एंडरसन (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जेम्स एंडरसन ने गिनाए हार के प्रमुख कारण
मिचेल स्टार्क ने 22, जॉश हेज़लवुड और नेथन लायन ने 21-21 विकेट लिए
ऑस्ट्रेलिया के चारों गेंदबाज़ों ने 20 से ज्यादा विकेट झटके
यह भी पढ़ें: AUS VS ENG: ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीती एशेज सीरीज, सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड को पारी व 123 रन से हराया
सिडनी में पैट कमिन्स ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी के हीरो साबित हुए. उन्होंने दोनो पारियों में 4-4 विकेट लिए और इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. यही नहीं कमिन्स 23 विकेट के साथ सीरीज़ में सबसे सफल गेंदबाज़ भी साबित हुए. ऑस्ट्रेलिया के चारों गेंदबाज़ों ने 20 से ज्यादा विकेट झटके. मिचेल स्टार्क ने 22, जॉश हेज़लवुड और नेथन लायन ने 21-21 विकेट लिए. मतलब इंग्लैंड की टीम किसी तरह की कोई चुनौती पेश नहीं कर सकी. इंग्लैंड की टीम पहला टेस्ट 10 विकेट, दूसरा टेस्ट 120 रन से, तीसरा टेस्ट पारी और 41 रनों से हारी थी. चौथे टेस्ट में कुक के दोहरे शतक ने इंग्लैंड को बचा लिया, जिसके कारण मैच ड्रॉ रहा. फिर सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को पारी और 123 रनों से हरा दिया.
यह भी पढ़ें: AUS VS ENG : इन दोनों भाइयों ने इंग्लैंड को 'ऐसे' बड़े संकट में डाला...हार से बचने को यह करना जरूरी
सीरीज हारने के बाद इंग्लैंड के उप कप्तान जेम्स एंडरसन ने अपनी टीम की हार के कारण बताए. उन्होंने कहा 'सच कहूं तो हर टेस्ट मैच के अहम मौकों पर उन्होंने हमसे बेहतर क्रिकेट खेला. हमें जो भी मौक़े मिले, वहां हम उन्हें नहीं भुना सके. स्टीव और उनकी टीम ने शानदार खेल दिखाया और वो बड़े अंतर से बेहतर टीम साबित हुई' ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने 5 टेस्ट की 7 पारियों में 137.40 की औसत से 687 रन बनाए और सीरीज़ में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ चुना गया. वैसे 1994-95 के बाद से ये पहली एशेज़ सीरीज़ है जिसके सभी 5 टेस्ट का नतीजा 5वें दिन आया है.
VIDEO: पैर भी बांध दिए जाएं तो भी विराट कोहली रन बनाएंगे : सुनील गावस्कर
ये जीत इस कंगारू टीम के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में दक्षिण अफ़्रीका, श्रीलंका और भारत से बुरी तरह हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के दबदबे पर भी सवाल उठ रहे थे. लेकिन इंग्लैंड जैसी टीम पर 4-0 की बड़ी जीत के बाद एक बार फिर इस टीम ने बाकी टीमों को सावधान रहने का संकेत दे दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं