विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2013

ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों पर खास निगाह है जडेजा की

ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों पर खास निगाह है जडेजा की
नई दिल्ली: लगता है कि ऑफ स्पिनर रविंदर जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों के लिए कुछ खास रणनीति बनाई है। तभी तो चार मैचों की अब तक खेली गई सात पारियों में से छह अवसरों पर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को पवेलियन की राह दिखाई।

पहले जडेजा के निशाने पर माइकल क्लार्क थे। वह आज पीठ दर्द के कारण नहीं खेल पाये तो जडेजा ने नए कप्तान शेन वाटसन को अपना शिकार बनाया। जडेजा ने वाटसन (17) को आगे आने के लिए ललचाया और फिर बड़ी खूबसूरती से गेंद उनके बल्ले और शरीर के करीब से निकालकर धोनी को आसान स्टंप आउट करने का मौका दे दिया।

वाटसन की कप्तान के रूप में पहली पारी 63 मिनट तक ही चल पाई। जडेजा ने इससे पहले क्लार्क को लगातार अपने जाल में फंसाया था। उन्होंने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में क्लार्क को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया। क्लार्क ने तब 130 रन बनाए।

दूसरी पारी में उन्हें आर अश्विन ने आउट किया था। इसके बाद हैदराबाद और मोहाली टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में क्लार्क को जडेजा ने पवेलियन भेजा। हैदराबाद में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को दोनों पारियों में बोल्ड किया। इनमें से पहली पारी में क्लार्क (91) को उन्होंने शतक नहीं बनाने दिया था।

मोहाली में जडेजा ने क्लार्क को पहली गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप कराया और दूसरी पारी में जब वह पीठ दर्द के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे तो जडेजा ने उन्हें चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करा दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, ऑस्ट्रेलिया, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, रवींद्र जड़ेजा, क्रिकेट सीरीज 2013, फिरोज शाह कोटला, दिल्ली, Firoz Shah Kotla, Delhi, India, Australia, India Australia Cricket Series 2013
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com