विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2015

क्या कपिल देव से बेहतर हैं आर अश्विन?

क्या कपिल देव से बेहतर हैं आर अश्विन?
आर अश्विन (फाइल फोटो)
सवाल थोड़ा अटपटा सा है और किन्ही दो अलग-अलग युग के खिलाड़ियों को मापना और उनमें तुलना करना कभी-कभी बेतुका भी नजर आता है, लेकिन आंकडों का खेल ही अपने आप में काफी दिलचस्प होता है।

कपिल देव ने अपना पहला मैच 16 अक्टूबर, 1978 को खेला था और आते ही भारतीय क्रिकेट पर छा गए थे। लेकिन जब से अश्विन आए हैं तब से भारत की जमीन पर उनसे बड़ा मैच विनर नहीं हुआ है। अब जरा दोनों खिलाड़ियों के सफर की तुलना करते हुए कुछ आंकड़ों पर नजर डालते हैं-
 
पहले 10 टेस्ट मैचरनविकेट 
आर अश्विन45555 
कपिल देव51029 
    
पहले 20 टेस्ट मैचरनविकेट 
आर अश्विन874104 
कपिल देव78370 
    
29 टेस्ट मैच बादरनविकेट 5/5 विकेट
आर अश्विन11231508
कपिल देव112311713
    
150 विकेट लेने के लिए    
अश्विन  29 टेस्ट  
कपिल  39 टेस्ट  

कपिल देव ने अपनी करियर की शुरुआत के काफी मैच भारत की जमीन पर खेले थे, जहां तेज गेंदबाजों के लिए बिल्कुल भी मदद नहीं मिलती, इसलिए उनके आंकड़े अश्विन से पीछे दिख रहे हैं, लेकिन यहां मकसद कपिल देव को कम करके आंकने का नहीं, बल्कि अश्विन की तारीफ करने का है कि कैसे यह खिलाड़ी पिछले पांच सालों में भारत के लिए सबसे बड़ा मैच विनर साबित हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रविचंद्रन अश्विन, कपिल देव, आर अश्विन, टेस्ट क्रिकेट, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, Ravichandran Ashwin, Kapil Dev, R Ashwin, Test Cricket, India Vs South Africa