
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है. यही काऱण है कि खेल की गतिविधियों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. ऐसे में क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटर सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर अपने समय का उपयोग कर रहे हैं. खासकर डेविड वॉर्नर (David Warner) अपने टिकटॉक (TikTok) वीडियो बनाकर फैन्स का दिल जीत रहे हैं. इसी क्रम में क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. इरफान ने अपने भाई यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें दोनों भाई फिल्म' अंदाज अपना-अपना' (Andaz Apna Apna) का एक सीन रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में इरफान आमिर खान (Aamir Khan) बने हैं तो वहीं उनके भाई यूसुफ सलमान खान (Salman Khan) बनकर फिल्म का एक कॉमेडी सीन करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को काफी लोग शेयर और पसंद भी कर रहे हैं. इरफान ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'यह दोस्ती है या कंजूसी'.
इरफान पठान ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया है. अपने करियर में इरफान ने शानदार परफॉर्में किया, हालांकि बाद के सालों में इरफान के परफॉर्मेंस में गिरावट आई, यही कारण रहा कि उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था. इरफान अपने करियर में 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मैच खेलने में कामयाब रहे तो वहीं, यूसुफ ने 57 वनडे, 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले. 2007 टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में युसूफ ने अपना डेब्यू मैच खेला था.
गौरतलब है कि सुरेश रैना के साथ लाइव चैट में इरफान ने कहा कि चयनकर्ताओं के कारण ही उन्हें जल्दी संन्यास का फैसला करना पड़ा था. इरफान ने ये भी कहा कि उनका करियर जल्द समाप्त हुआ उसका उन्हें काफी अफसोस भी है.
VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं