कोरोना वायरस (coronavirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. गुजरात सरकार ने कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने का प्रावधान शुरू कर दिया है. जो लोग सार्वजनिक स्थान पर थूकते हुए दिखाई देंगे उनके ऊपर 500 रुपए का जुर्माना लगेगा. गुजरात सरकार के इस काम को देखकर भारतीय पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) काफी खुश हैं. इरफान ने ट्वीट कर गुजरात सरकार के इस काम की सराहना की है और साथ ही ट्वीट में लिखा है कि थूकने वाले बैन को हमेशा के लिए राज्य में लगा देना चाहिए जिससे यहां का वातावरण सुंदर बन सके. आपको बता दें कि इरफान आखिरी बार भारत के लिए इंटरनेशनल मैच अक्टूबर 2012 में खेला था तो वहीं घरेलू क्रिकेट में उन्होंने आखिरी बार फरवरी 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आए थे. साल 2018 में वो जम्मू-कश्मीर की टीम के लिए मेंटोर की भूमिका में भी नजर आए थे.
Welcome move by #GujaratGovernment to ban the spitting in public during #coronavirus time. It should be ban forever for better n cleaner environment...
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 21, 2020
अपने करियर में इरफान पठान ने 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मैचों में हिस्सा लिया था. हाल ही में वो रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज ( Road Safety World Series) में खेलते हुए दिखाई दिए थे और श्रीलंका लीजेंड्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर फैन्स को पुरानी यादों की तरफ ले गए थे. इस मैच में इरफान ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली थी, अपनी पारी में 31 गेंदों का सामना किया और 6 चौके और 3 छक्के जमाए थे.
बता दें कि देश में लगातार कोरोना से ग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस समय संक्रमित लोगों की संख्या 270 से पार कर चुकी है. कोरोना के कहर के कारण ही आईपीएल (IPL 2020) और पाकिस्तान सुपरलीग (PSL) जैसे टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) के सूत्र के हवाले से खबर मीडिया में आई है कि "बीसीसीआई और आईपीएल फ्रैंचाइजी आगे की रणनीति को लेकर मंगलवार को कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए एक दूसरे से बात करने वाले हैं और आगे की प्रक्रिया पर विचार करेगी.
वीडियो: करियर को लेकर विराट कोहली का बड़ा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं