विज्ञापन

इरफान पठान ने इस खिलाड़ी को बताया इंग्लैंड टीम की जान, बयान से मची खलबली

IND vs ENG 3rd Test: भारत-इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मुकाबले के दौरान इरफान पठान ने इंग्लैंड टीम के इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है.

इरफान पठान ने इस खिलाड़ी को बताया इंग्लैंड टीम की जान, बयान से मची खलबली
Irfan pathan on IND vs ENG 3rd Test

Irfan Pathan on England Team Best Player: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने 'क्रिकेट के गढ़' लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. चौथी पारी में अब तक स्टोक्स ने 14 ओवर फेंके हैं और अपने स्पेल में 2.4 की इकॉनमी से सिर्फ़ 34 रन देकर दो विकेट हासिल किए हैं. इस ऑलराउंडर ने नाइट वॉचमैन आकाशदीप (1) और सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (39) के विकेट लिए. स्टोक्स के गेंदबाज़ी प्रदर्शन पर बात करते हुए, इरफ़ान ने एक्स को लिखा, "बेन स्टोक्स ने टेस्ट मैच के पाँचवें दिन 9.2 ओवर का स्पेल फेंका - पूरी तरह से धैर्यवान. वह सिर्फ़ एक 4D खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि इस इंग्लैंड टीम की जान हैं. उन्होंने अपना सब कुछ झोंक दिया."

इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में, स्टोक्स ने 20 ओवर फेंके और 3.2 की इकॉनमी से 63 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने करुण नायर (40) और नितीश कुमार रेड्डी (30) के विकेट लिए. वर्तमान एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में, स्टोक्स ने अब तक श्रृंखला के तीन मैचों में 31.00 की औसत से 10 विकेट लिए हैं. लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें तो, भारत वर्तमान में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा है और लंच तक 39.3 ओवर में 112 रन बनाकर आठ विकेट गंवाकर मुश्किल में है.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड का स्कोर 44/2 था, लेकिन ओली पोप (104 गेंदों में 44 रन, चार चौकों की मदद से) और जो रूट (199 गेंदों में 104 रन, 10 चौकों की मदद से) के बीच 109 रनों की साझेदारी और ब्रायडन कार्स (83 गेंदों में 56 रन, छह चौकों और एक छक्के की मदद से) और जेमी स्मिथ (56 गेंदों में 51 रन, छह चौकों की मदद से) के बीच आठवें विकेट के लिए 84 रनों की जवाबी साझेदारी ने इंग्लैंड को 387 रनों तक पहुँचाया. जसप्रीत बुमराह (74 रन पर 5 विकेट) भारत के लिए गेंदबाज़ी में सबसे शानदार रहे.

दूसरी पारी में, भारत ने यशस्वी जायसवाल का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन करुण नायर (46 गेंदों में 26 रन, पाँच चौके) और केएल राहुल के बीच 61 रनों की साझेदारी और केएल (177 गेंदों में 13 चौके) और ऋषभ पंत (112 गेंदों में 74 रन, आठ चौके और दो छक्के) के बीच 141 रनों की साझेदारी ने भारत को इंग्लैंड के स्कोर के करीब पहुँचा दिया.

रवींद्र जडेजा (131 गेंदों में 72 रन, आठ चौके और एक छक्का) के शानदार अर्धशतक और निचले क्रम में नितीश कुमार रेड्डी (30) और वाशिंगटन सुंदर (23) के योगदान ने भारत को 387 रनों तक पहुँचाया, जिसमें दोनों टीमों के बीच कोई अंतर नहीं रहा. क्रिस वोक्स (3/84) इस पारी में इंग्लैंड के शीर्ष गेंदबाज रहे.

इंग्लैंड की दूसरी पारी में, भारत ने लगातार इंग्लैंड को दबाव में रखा, रूट (96 गेंदों में एक चौके की मदद से 40 रन) और स्टोक्स (96 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 33 रन) के बीच पाँचवें विकेट के लिए हुई 67 रनों की साझेदारी को छोड़कर. सुंदर (22 रन पर 4 विकेट) ने खेल का रुख पलट दिया, उन्होंने मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया और इंग्लैंड को 192 रनों पर समेट दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com