विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2016

जानिए, क्रिकेटर इरफान पठान ने बेटे का नाम रखने को लेकर मिलीं सलाह के बीच क्यों लिखा, 'चिंता दूसरों की, चिता अपनी...'

जानिए, क्रिकेटर इरफान पठान ने बेटे का नाम रखने को लेकर मिलीं सलाह के बीच क्यों लिखा, 'चिंता दूसरों की, चिता अपनी...'
इरफान पठान की पत्नी ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के क्रिकेटरों को सलाह मिलने का दौर जारी है. दरअसल यह सिलसिला क्रिकेटरों से पहले अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर के द्वारा अपने बेटे का नाम तैमूर रखे जाने से शुरू हुआ था, जो मोहम्मद शमी की पत्नी की स्लीवलेस ड्रेस से होता हुआ इरफान पठान को बेटे का नाम याकूब या दाऊद पर नहीं रखने की सलाह के बाद मोहम्मद कैफ की मां की ट्रेन यात्रा पर जा पहुंचा. वैसे सैफ के पिता भी क्रिकेटर रहे हैं. सबसे लंबी बहस भी सैफ-करीना के बेटे और मोहम्मद शमी की पत्नी को लेकर चली. हालांकि मोहम्मद शमी, इरफान पठान और कैफ ने इन सबका बखूबी जवाब दिया और कई लोगों की बोलती बंद कर दी. कैफ ने तो हिंदू और मुसलमान दोनों के लिए एक ऐसा ट्वीट किया था, जो गहरा संदेश लिए हुए था. अब इरफान पठान ने भी कुछ ऐसा ही संदेश दिया है...  

कुछ दिनों पहले ही पिता बने इरफान पठान ने लोगों की मांग के बीच बेटे का नाम इमरान रखे जाने की जानकारी दी. गौरतलब है कि लोगों ने उनको सलाह दी थी कि वह बेटे का नाम दाऊद या याकूब न रखें. इरफान पठान ने यह भी बताया कि इमरान नाम उनके परिवार के लोगों को काफी पसंद है. इस बीच उन्हें कई कमेंट मिले. इस पर इरफान ने दार्शनिक अंदाज में एक और ट्वीट किया, जो लोगों को दूसरे की चिंता छोड़ने की सलाह के साथ प्यार बांटने का भी संदेश लिए हुए है...

इरफान ने लिखा, 'चिंता दूसरों की, चिता अपनी....? जियो और जीने दो... #spreadlove'
इरफान का सीधा इशारा उन लोगों की ओर है, जो इस ओर अधिक ध्यान देते हैं कि कोई कौन-सी ड्रेस पहन रहा है या अपने बेटे का क्या नाम रख रहा है या अपनी मां को किससे घुमाने ले जा रहा है... मतलब वह अपना काम छोड़कर दूसरों की चिंता में ही डूबे रहते हैं...

इस बीच मोहम्मद कैफ ने भी एक ट्वीट किया-
इससे पहले कैफ ने लिखा था, 'मुसलमान सुधर नहीं सकता, हिंदू सुधर नहीं सकते. ऐसा सोचने वाले किसी को सुधार नहीं सकते. सुधर जाओ भाइयों!'

इरफान के घर हुआ है बेटा

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रहे इरफान पठान 20 दिसंबर को ही बेटे के पिता बने हैं. इसकी जानकारी देते हुए इरफान ने लिखा था,  ‘इस एहसास को बयां करना मुश्किल है. इसमें एक बेहतरीन सी कशिश है. ब्लेस्ड विद अ बेबी बॉय.'

इसके बाद इरफान को दिव्यांशु राज नाम के फैन ने बधाई देते हुए लिखा था, 'पिता बनने पर बहुत-बहुत बधाई इरफान पठान! लेकिन, भाई उसका नाम दाऊद या याकूब मत रखना. ये दुनिया बहुत हास्यास्पद है.'

इरफान पठान ने अपने इस प्रशंसक को जवाब में ट्विटर पर लिखा, 'दिव्यांशु, नाम चाहे कुछ भी रखेंगे, लेकिन एक बात पक्की है वो भी पापा और बड़े पापा की तरह इस मुल्क (देश) का नाम रोशन करेगा.'

शमी को पत्नी की ड्रेस को लेकर मिले भद्दे कमेंट
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को पिछले दिनों सोशल मीडिया पर भद्दी टिप्पणियों का शिक़ार होना पड़ा था. उनका क़ुसूर बस इतना था कि उन्होंने पत्नी के साथ अपने फ़ेसबुक पेज पर एक फोटो डाली थी जिससे कुछ लोगों को आपत्ति थी. दरअसल मोहम्मद शमी की बीवी हसीन जहां एक स्लीवलेस ड्रेस में फ़ोटो में दिखाई दे रही हैं, जिससे यह वर्ग नाराज़ है. शमी को सोशल मीडिया पर कई आलोचना भरे संदेश मिले. जिसमें पत्‍नी की ड्रेस को लेकर भारतीय तेज गेंदबाज को बेवजह की सलाह दी गई है. हालांकि कुछ लोग इस मसले पर शमी के पक्ष में भी खड़े नजर आए.

कैफ को मां के लिए मिलीं सलाह
क्रिकेटर मोहम्मद कैफ अपनी मां को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे. उन्होंने अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए इसे एक अविस्मरणीय पल बताया था और इस अवसर की कुछ फोटो ट्वीट की. फिर क्या था लोगों ने उन्हें नसीहत देनी शुरू कर दी. लोगों ने कैफ को बताया कि उन्हें मां को किस तरह भेजना चाहिए था और उन्होंने क्या अच्छा नहीं किया. इस पर ट्विटर पर लंबी बहस छिड़ी थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद शमी, सैफ अली खान, करीना कपूर, ट्विटर ट्रॉल, Irfan Pathan, Mohammad Kaif, Mohammed Shami, Kareena Kapoor, Twitter Troll, Saif Ali Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com