
Irfan Pathan on KL Rahul: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल (Champions Trophy Final) में भारत ने शानदार खेल दिखाया और 4 विकेट से न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफलता हासिल की. फाइनल में भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार खेल परफॉर्मेंस किया. खासकर भारत की ओर से कुलदीप यादव ने दो अहम विकेट लिए तो वहीं रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए 76 रन की अहम पारी खेली. रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. भले ही रोहित (Rohit Sharma) को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया लेकिन दूसरी ओर इरफान पठान ने उस खिलाडी़ के बारे मे ंबात की है जिसे वो भारतीय क्रिकेट का 'संकटमोचन' मानते हैं.

पूर्व भारतीय गेंदबाज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर केएल राहुल को भारतीय क्रिकेट का संकटमोचन करार दिया है. बता दें कि फाइनल में केएल राहुल ने अहम मोड़ पर 33 गेंद पर 34 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने तक क्रीज पर मौजूद रहे. इस पूरे टूर्नामेंट में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल ने 5 मैच में 140 रन बनाए.
When I called KL Rahul SANKATMOCHAN I meant it.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 9, 2025
बीसीसीआई ने की भारतीय टीम की तारीफ
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की शानदार जीत पर बधाई दी, जहां वे प्रभावशाली तरीके से विजयी हुए और वनडे और टी20 दोनों में शीर्ष रैंकिंग वाली टीम के रूप में अपनी जगह पक्की की. भारत के स्पिनरों ने सुस्त पिच पर सामूहिक रूप से पांच विकेट चटकाए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा 76 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे और केएल राहुल ने शांत रहते हुए नाबाद 34 रन बनाए, जिससे मैन इन ब्लू ने रविवार को न्यूजीलैंड पर चार विकेट से जीत के साथ अपनी तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली.
बीसीसीआई के बयान में कहा गया है, "शुरू से ही टीम ने उत्कृष्टता की खोज की, कठिन चुनौतियों का सामना किया और निडर और अनुशासित क्रिकेट खेला। आईसीसी टूर्नामेंट में उनका अजेय प्रदर्शन उनकी निरंतरता, रणनीतिक क्रियान्वयन और वैश्विक मंच पर सफल होने की उनकी भूख का सच्चा प्रतिबिंब है. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल इस यात्रा का सही समापन था - लचीलापन और उच्च दबाव वाली महारत का प्रदर्शन."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं