भारत बनाम आयरलैंड लेटेस्ट स्कोर तो क्रिकेट फैन्स कैसा लगा आपको ये मुकाबला जहाँ भारत ने आयरलैंड को 4 रनों से शिकस्त देते हुए 2-0 से सीरीज़ को अपने नाम कर लिया!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर 1 जुलाई को होगी मुलाकात भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट मुकाबले के साथ जो कि एजबैस्टन के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार... मैच जीतने के बाद बात करने आए भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि मैं दबाव को दरकिनार करते हुए खेलना पसंद करता हूँ| आगे हार्दिक ने उमरान के बारे में कहा कि उनके पास काफी गति है जिसका फ़ायदा हमने अंतिम के ओवर में उठाना चाहा और हम सही भी साबित हुए| जाते-जाते हार्दिक ने बताया कि भारत के मुकाबले को देखने के लिए दूर-दूर से दर्शक आते हैं और हम टीम को जिताकर उन्हें ख़ुशी के पल देने की कोशिश करते हैं| आयरलैंड के कप्तान एंड्रू बालबर्नी ने मुकाबले के बाद बात करते हुए कहा कि ये एक शानदार प्रदर्शन था हमारी टीम की ओर से और मैं इससे पूरी तरह से संतुष्ट हूँ| आगे कहा कि भारत जैसी शानदार टीम के साथ आप इस तरह का प्रदर्शन करने के बाद खुद में गर्व महसूस करते हैं| लक्ष्य का पीछा करने पर कहा कि हमारी शुरुआत अच्छी हुई थी और उसके बाद मध्यक्रम ने भी बढ़िया खेल दिखाया लेकिन उन्होंने अहम मौकों पर बाज़ी मार ली| ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी शानदार है और हम हर मुकाबले में अपना बेस्ट देने के लिए मैदान पर उतरते हैं| मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपक हूडा को दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि इंडियन टी20 लीग मेरे लिए इस साल काफी अच्छी गुजरी थी और मैं उसी फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश कर रहा हूँ| आगे हूडा ने कहा कि मुझे तेज़ी से रन बनाना पसंद है| जाते-जाते दीपक हूडा ने बताया कि आयरलैंड काफी अच्छी जगह है और मैं यहाँ आकर काफी खुश हूँ| पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ... भुवि हों चाहे हर्शल, उमरान हों चाहे अक्षर, गेंदबाज़ी के दौरान ये सभी पूरी तरह से दबाव में नज़र आये| आयरलैंड की तरफ से धमाकेदार बल्लेबाज़ी चल रही थी| आखिरी की 24 गेंदों पर 52 रनों की दरकार थी, ऐसा लग रहा था कि भारतीय गेंदबाज़ इसे आसानी से डिफेंड कर जायेंगे लेकिन टेक्टर और डॉकरेल की जोड़ी ने इसे रोमांचक बना दिया| भुवनेश्वर कुमार के अनुभव ने इस जोड़ी को तोड़ा और भारत को एक बार फिर से गेम में वापिस लाया| टीम इंडिया को अपने युवा गेंदबाजों को आजमाना था और इससे अच्छा प्लेटफ़ॉर्म उन्हें नहीं मिल पाता| मुकाबला पूरी तरह से रोमांचक बन गया था और 12 गेंदों पर 31 रन्स आ गए जहाँ 19वें ओवर में हर्शल पटेल ने 14 रन देकर मैच को पूरी तरह से पलट दिया| अंत में उमरान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को रोमांचक जीत दिलाई| एक रोमांचक टी20 मुकाबला हमें देखने को मिला| आखिरी समय तक पता नहीं चल पा रहा था कि कौन इस गेम को जीतेगा लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन मेज़बान टीम ने किया वो काबिले तारीफ है| टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या का बल्लेबाज़ी करने का फैसला पहली पारी की समाप्ति के बाद तो सही लग रहा था लेकिन फिर जिस तरह से इस रन चेज़ में आयरलैंड की टीम ने खेल दिखाया उसने सबकी धड़कने बढ़ा दी| पॉल स्टर्लिंग और एंड्रू बालबर्नी ने इस रन चेज़ में जो आगाज़ किया उससे समझ आ गया था कि ये टीम इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाली| कमाल का फाईटबैक मेज़बान आयरलैंड टीम द्वारा देखने को मिल रहा था| पैसा वसूल क्रिकेट कहा जा सकता है इसे| किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि आयरलैंड की टीम कुछ इस तरह से भारत को दांतों तले चने चबवा देगी| इतिहास बनने वाला मैच था और इतिहास बनते-बनते रह गया| 4 रन से भारत ने जीता मुकाबला| लेकिन आयरलैंड की टीम आपकी सराहना की जायेगी| आपने आज जिस स्तर का क्रिकेट खेला है उसे लम्बे समय तक याद रखा जाएगा| भारत ने मुकाबला ज़रूर जीता लेकिन दिल आयरलैंड ने जीत लिया है| उमरान मलिक, इस युवा गेंदबाज़ को इस मुकाबले के लिए याद किया जाएगा| आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 रनों से टीम इंडिया को जीत दिलाई| 2-0 से मेन इन ब्लू ने क्लीन स्वीप करते हुए श्रृंखला अपने नाम कर ली| वाह जी वाह!! मज़ा ही आ गया| दीपक हूडा का शतक आखिरी गेंद पर सफल साबित हुआ| 19.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ भारत ने आयरलैंड को 4 रनों से शिकस्त देते हुए 2-0 से सीरीज़ को अपने नाम कर लिया!! ऑफ स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर शॉट खेला| फील्डर पीछे मौजूद थे जिन्होंने गेंद को अंतिम समय तक देखते हुए फील्ड किया| इसी के साथ गेंदबाज़ उमरान के साथ पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया| 19.5 ओवर (1 रन) डॉट बॉल!! 1 गेंद 6 रनों की दरकार| बाई के रूप में आया सिंगल| बेहतरीन यॉर्कर गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| कीपर के पास गई बॉल जहाँ से बाई का रन भाग लिया गया| 19.4 ओवर (1 रन) फ्रेंच कट और सिंगल!! अब 2 गेंदों पर 7 रनों की दरकार| ऑफ़ साइड पर खेलने गए लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की तरफ गई बॉल जहाँ से एक ही रन मिल पाया| 19.3 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री!!! आयरलैंड को अब जीत के लिए बस 3 गेंदों पर 8 रनों की दरकार!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर कट शॉट लगाने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से गई चार रनों के लिए| 19.2 ओवर (4 रन) चौका!!! फ्री हिट का पूरा फ़ायदा उठाते हुए बल्लेबाज़ यहाँ पर!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने एक्स्ट्रा कवर्स की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| 19.2 ओवर (1 रन) ओह!!! नहीं नहीं जो नहीं होना चाहिए था वहीँ हो रहा है यहाँ पर!!! नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| लेकिन अगली गेंद फ्री हिट ज़रूर हो गई है दोस्तों| मुकाबले में रोमांच आ गया है| 19.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| आयरलैंड को जीत के लिए 5 गेंद पर 17 रन चाहिए| 6 गेंद 17 रनों की दरकार| उमरान मलिक आखिरी ओवर लेकर आये हैं... 18.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| आयरलैंड को जीत के लिए 6 गेंद पर 17 रन चाहिए| 18.5 ओवर (1 रन) फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेला| एक रन ही मिल पाया| आयरलैंड को जीत के लिए 7 गेंद पर 17 रन चाहिए| 18.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! मुकाबला काफी दिलचस्प होता हुआ!!! हैमर्ड! पूरी ताक़त के साथ बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर आक्रमण किया और उसे स्क्वायर लेग के पार स्लॉग करते हुए छह रन हासिल किये| आयरलैंड को जीत के लिए 8 गेंद पर 18 रन चाहिए| 18.3 ओवर (4 रन) चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑफ़ की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| आयरलैंड को जीत के लिए 9 गेंद पर 24 रन चाहिए| 18.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा| 18.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| आयरलैंड को जीत के लिए 11 गेंद पर 29 रन चाहिए| 18.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| 17.6 ओवर (4 रन) चौका!!! अच्छा शॉट यहाँ पर डॉकरेल के द्वारा लगाया गया!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड ऑन की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| आयरलैंड को जीत के लिए 12 गेंद पर 31 रन चाहिए| 17.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को पुश करते हुए सिंगल ले लिया| 17.4 ओवर (0 रन) एक और तगड़ी गेंद भुवि द्वारा| जड़ में डाली गेंद| बल्लेबाज़ के पैड्स पर लगी| रन भागना चाहते थे लेकिन भुवि ने बॉल को फील्ड करते हुए रन लेने से रोक दिया| कोई रन नहीं हुआ| 17.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 15 गेंदों पर 36 रनों की दरकार| 17.2 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे सही समय पर ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं होगा| 17.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! महत्वपूर्ण विकेट टीम इंडिया के लिए आ गई| आयरलैंड की आधी टीम पवेलियन की ओर लौटती हुई!!! हैरी टेक्टर 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे| भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगी पहली विकेट| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद सीधा हवा में ऊँची गई और फील्डर ने बाउंड्री लाइन पर गेंद को जज करते हुए कैच कर लिया| भारत ने इस विकेट के साथ मुकाबले में वापसी कर ली है| 189/5 आयरलैंड, जीत के लिए 17 गेंद पर 37 रन चाहिए| मार्क अडायर अगले बल्लेबाज़ होंगे, 17 गेंदों पर 37 रनों की दरकार... 17.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| 16.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार शॉट यहाँ पर जॉर्ज डॉकरेल के द्वारा लगाया गया!!! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी| आयरलैंड को अब जीत के लिए बस 18 गेंदों पर 38 रनों की दरकार| 16.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 16.4 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए| 16.3 ओवर (1 रन) लो फुलटॉस गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया| 16.2 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए| बल्लेबाज़ के पाले में गेंद थी जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया| बॉल और बल्ले का संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर साईट स्क्रीन से जा टकराई| 16.1 ओवर (0 रन) धीमी गति की फुलटॉस डाली गई गेंद पर चकमा खा गए बल्लेबाज़ और पूरी तरह से बीट हो गए| बॉल कीपर के पास गई रन नहीं मिला| 15.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| आयरलैंड को जीत के लिए 24 गेंद पर 52 रन चाहिए| 15.5 ओवर (0 रन) एक डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिली| 15.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधा बल्लेबाज़ के पैरों में जा लगी| रन नहीं मिल सका| 15.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद एक टप्पा खाती हुई गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| 15.2 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल निकाला| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com15.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया| मैच रिपोर्टभारत बनाम आयरलैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटआयरलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटभारत बनाम आयरलैंड लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटIrelandIndiaThe Village Malahide DublinIreland vs India 2022Ireland vs India 06/28/2022 irin06282022210274Cricketटिप्पणियांक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसअन्य खबरेंबिना चश्मे के नहीं दिखता साफ तो 1 महीने तक खा लीजिए ये 7 चीजें, सालों से लगे चश्मे को उतरने में नहीं लगेगी देरसरसों के तेल में मिलाकर लगा लीजिए ये चीज, उम्र भर नहीं पड़ेगी मेहंदी और डाई लगाने की जरूरतGadar 2 Box Office Collection Day 49: ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है गदर 2, 49वें दिन बना डाला ये रिकॉर्ड रोज रात को सोने से पहले नारियल तेल में मिलाकर फेस पर लगा लें ये चीज, 7 दिनों में गायब हो जाएंगी झुर्रियांजवान की आंधी में हुई रिलीज, बजट से दोगुनी कमाई कर लहराया परचम, साउथ के हीरो की कहलाई सबसे बड़ी हिट