नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी शांताकुमारन श्रीसंत और 20 अन्य लोगों की जमानत रद्द करने के लिए आवेदन करेगी।
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (विशेष शाखा) एसएन श्रीवास्तव ने कहा, "हम मंगलवार को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोपपत्र दाखिल करेंगे और साथ ही साथ श्रीसंत सहित सभी 21 आरोपियों की जमानत रद्द करने के लिए आवेदन करेंगे।"
अब तक इस मामले में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 21 लोगों को जमानत मिल चुकी है जबकि आठ अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं।
राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों- श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला को इस मामले में 16 मई को मुम्बई से गिरफ्तार किया गया था। अंकित और श्रीसंत को जमानत मिल चुकी है, लेकिन चंदीला अभी भी तिहाड़ जेल में बंद है।
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (विशेष शाखा) एसएन श्रीवास्तव ने कहा, "हम मंगलवार को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में आरोपपत्र दाखिल करेंगे और साथ ही साथ श्रीसंत सहित सभी 21 आरोपियों की जमानत रद्द करने के लिए आवेदन करेंगे।"
अब तक इस मामले में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 21 लोगों को जमानत मिल चुकी है जबकि आठ अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं।
राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों- श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजित चंदीला को इस मामले में 16 मई को मुम्बई से गिरफ्तार किया गया था। अंकित और श्रीसंत को जमानत मिल चुकी है, लेकिन चंदीला अभी भी तिहाड़ जेल में बंद है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली पुलिस, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, अंकित चव्हाण, अजित चंदीला, चांदिला, एस श्रीसंत, आईपीएल-6, IPL Spot Fixing, Ankit Chavhan, Ajit Chandila, S Shreesanth, Delhi Police