विज्ञापन
This Article is From May 24, 2013

स्पॉट फिक्सिंग : हैदराबाद से दुबई भाग रहा सट्टेबाज गिरफ्तार

हैदराबाद: हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली पुलिस के एक दल ने क्रिकेट के एक कथित सट्टेबाज को शुक्रवार तड़के गिरफ्तार कर लिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, क्रिकेट में सट्टेबाजी के रैकेट के संबंध में दिल्ली पुलिस के एक दल ने यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से याहया मोहम्मद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जिस समय याहया को गिरफ्तार किया गया, वह दुबई जाने वाले विमान पर सवार होने की कोशिश में था।

क्रिकेट की दुनिया को हिलाकर रख देने वाले आईपीएल के इस स्पॉट फिक्सिंग मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें आईपीएल के तीन खिलाड़ी श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण के अलावा चार पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और 11 सटोरिये शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्पॉट फिक्सिंग, आईपीएल सट्टेबाजी, श्रीसंत, दिल्ली पुलिस, सट्टेबाज गिरफ्तार, Spot Fixing, IPL Betting, Sreesanth