IPL Media Rights: बोली के पहले ही दिन मीडिया राइट्स ने छुयी रिकॉर्ड रकम, तो सोशल मीडिया ने पोस्ट किए फनी memes

IPL Media Rights: पहले दिन रविवार को जैसे-जैसे खबरें छन-छनकर बाहर आती रहीं, वैसे वैसे ही ये खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन  गयी हैं और फैंस ने इन खबरों पर बहुत ही मजेदार मीम्स भी बनाए. और इन मीम्स ने भी क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया. 

IPL Media Rights: बोली के पहले ही दिन मीडिया राइट्स ने छुयी रिकॉर्ड रकम, तो सोशल मीडिया ने पोस्ट किए फनी memes

IPL Media Rights: आईपीएल की प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • memes देखिए और हंसिए !
  • रचनात्मक कलाकारों की memes बैटिंग!
  • ये memes सोमवार को भी बरसेंगे !
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले पांच साल (2023-27) के मीडिया अधिकारों के लिए रविवार को मुंबई में शुरू हुई ई-ऑक्शन के पहले दिन की बोली 43000 करोड़ की रकम को छू गयी. अब नीलामी का सिलसिला जब रविवार को सुबह ग्यारह बजे फिर से शुरू होगी, तो उम्मीद है कि यह बीसीसीआई (BCCI) के खजाने में बहुत ही मोटी रकम लेकर आएगा. बोर्ड पहले दिन ही पिछले साल की तुलना में ढाई रकम हासिल कर चुका है. पहले दिन रविवार को जैसे-जैसे खबरें छन-छनकर बाहर आती रहीं, वैसे वैसे ही ये खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन  गयी हैं और फैंस ने इन खबरों पर बहुत ही मजेदार मीम्स भी बनाए. और इन मीम्स ने भी क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया. 

यह भी पढ़ें:क्या दुनिया की सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली लीग बनेगी आईपीएल? जानें दुनिया की शीर्ष 10 लीगों का प्रॉफिट

मीम्स के मजे लीजिए आप


इन भाई साहब की मनोदशा देखिए...

इस विज्ञापन को देखकर काफी कुछ याद आया होगा आपको

यह अंदाज भी खूब है

यह भी पढ़ें:पहले ही दिन प्रति मैच बोली 100 करोड़ के पार पहुंची, पिछली बार से दोगुनी रकम

इस मीम्स से आप रेस के बारे में अंदाजा लगा लें

यह फैन जनता की मनोदशा के बारे में बता रहा है

फैंस को पुराने दिन भी याद आ रहे हैं

खेल से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com