विज्ञापन

IPL Auction: "CSK के लिए अंपायर फिक्स करते थे..", ललित मोदी ने एन. श्रीनिवासन पर लगाया ओरोप, क्रिकेट जगत में मची खलबली

Lalit Modi accused N. Srinivasan, ललित मोदी ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सचिव और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसने बवाल खड़ा कर दिया है.

IPL Auction: "CSK के लिए अंपायर फिक्स करते थे..", ललित मोदी ने  एन. श्रीनिवासन पर लगाया ओरोप, क्रिकेट जगत में मची खलबली
Lalit Modi big statement N. Srinivasan

Lalit Modi on CSK N Srinivasan: आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सचिव और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक पॉडकास्ट  में ललित मोदी ने खुलासा किया है कि  एन श्रीनिवासन आईपीएल में अंपायर फिक्सिंग और ऑक्शन के दौरान धांधली किया करते थे. आईपीएल कमिश्नर रहे मोदी ने ये भी कहा है कि श्रीनिवासन पहले आईपीएल के आगाज के पक्ष में नहीं थे लेकिन जब यबह टूर्नामेंट हिट हो गई तो वो इसमें कूद गए. ललित मोदी ने कहा कि "आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने दूसरे संस्करण के ऑक्शन के दौरान "बोली में हेराफेरी" की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ सीएसके में जाएं. उन्होंने कहा कि यह श्रीनिवासन की इच्छा को पूरा करने के लिए किया गया था. मोदी ने श्रीनिवासन और सीएसके पर "अप्रत्यक्ष फिक्सिंग" का भी आरोप लगा दिया है". 

ललित मोदी ने राज शमनी के यूट्यूब पॉडकास्ट पर कहा,  "ऑक्शन में हेराफेरी,  मैंने फ्लिंटॉफ को श्रीनिवासन को दिया. हां, हमने ऐसा किया..इसमें कोई संदेह नहीं है. हर टीम को इसके बारे में पता था. श्रीनिवासन आईपीएल नहीं होने देते. वह हमारे बोर्ड में कांटा थे. हमने सभी से कहा कि  था कि फ्लिंटॉफ को न चुनें. हां, मैंने ऐसा किया, क्योंकि श्रीनिवासन ने कहा था 'मुझे फ्लिंटॉफ चाहिए'." 

ललित मोदी ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "जब सभी लोग बैंडवैगन में शामिल होने लगे, तो वह बोर्ड के सदस्य भी थे. वह मेरे बड़े विरोधी थे. मैंने उनका विरोध किया, और उन्होंने कई चीजें IPL में कीं. अंपायर फिक्सिंग-उसने मुझ पर इसका आरोप लगाया, और मैंने भी उसी पर आरोप लगाया."

ललित मोदी ने कहा, "वो अंपायर बदल देते थे पहले तो मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा. लेकिन जब मुझे एहसास हुआ कि वह चेन्नई के मैच में चेन्नई के अंपायर को नियुक्त कर रहे हैं तो मेरे लिए यह सहन करना मुश्किल हो गया. यह मेरे लिए एक मुद्दा बन गय था.  इसे अप्रत्यक्ष फिक्सिंग कहते हैं. जब मैंने उन चीजों का खुलासा करना शुरू किया तो वह पूरी तरह से मेरे खिलाफ हो गए. " ललित मोदी के इन खुलासों ने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. सोशल मीडिया पर फैन्स इसको लेकर रिएक्ट कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: