विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2012

चार्जर्स को फ्यूज कर टॉप-3 में पहुंचा मुम्बई

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के तहत रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए लीग मुकाबले में मुम्बई इंडियंस टीम ने डेक्कन चार्जर्स को पराजित कर अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया।

चार्जर्स की ओर से मुम्बई के समक्ष जीत के लिए 101 रनों का लक्ष्य रखा गया था, जिसे उसने पांच विकेट गंवाकर 11 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।

तेज और उछाल भरी मुम्बई की पिच पर तेज गेंदबाजों का जलवा रहा। मुम्बई की ओर से लसिथ मलिंगा ने 3.4 ओवर में 16 रन देकर चार विकेट हासिल किए तो चार्जर्स की ओर से डेल स्टेन ने चार ओवरों में सिर्फ 10 रन देकर दो विकेट हासिल किए। स्टेन की बदौलत मुम्बई को यह मैच जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ा। स्टेन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मुम्बई की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 42 रन बनाए। शर्मा ने 48 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का लगाया। अम्बाती रायडू ने 19 और सचिन तेंदुलकर ने 14 रन बनाए। जेम्स फ्रेंकलिन ने 13 रन बनाए।

मुम्बई ने पारी की पहली ही गेंद पर रिचर्ड लेवी का विकेट गंवाने के बाद पांच ओवरों में 27 रन बना लिए थे। इसके बाद छठे ओवर में उसने सचिन तेंदुलकर का विकेट गंवाया। उन्होंने 14 गेंदों पर एक चौके की मदद से 14 रन बनाए। उनका विकेट वीर प्रताप सिंह ने लिया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक सम्भलकर खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन डेल की एक गेंद पर वह चकमा खा गए और विकेटकीपर पार्थिव पटेल को आसान कैच थमा बैठे। कार्तिक ने छह गेंदों पर दो रन बनाए। उस समय टीम का स्कोर 45 रन था।

सचिन ने लेवी के साथ पारी की शुरुआत की थी। डेल स्टेन ने पहली ही गेंद पर लेवी को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। वह खाता भी नहीं खोल सके। स्टेन ने चार ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 10 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए।

इससे पहले, लसिथ मलिंगा की घातक और हरभजन सिंह की कसी हुई गेंदबाजी ने चार्जर्स टीम को महज सौ रनों पर समेट दिया था। पूरी टीम 18.4 ओवरों में 100 रनों पर सिमट गई।

चार्जर्स की ओर से सबसे अधिक रन शिखर धवन ने बनाए। उन्होंने 29 रनों की पारी खेली जबकि दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे ज्यां पॉल ड्यूमिनी, जिन्होंने 25 रन बनाए।

पहले पांच ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाकर 36 रन बनाने वाली चार्जर्स ने 10 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर 51 रन बनाए थे। इसके बाद पूरी टीम ऐसी बिखरी की कोटे का 20 ओवर भी वह नहीं खेल सकी।

शिखर धवन ने 32 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 29 रन बनाए जबकि ड्यूमिनी ने 24 गेंदों का सामना कर तीन चौकों की बदौलत 25 रन बनाए।

पार्थिव पटेल के रूप में चार्जर्स को पहला झटका लगा था। पटेल का विकेट रूद्र प्रताप सिंह ने लिया। उन्होंने 18 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के  की मदद से 19 रन बनाए।

कुमार संगकारा की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे विस्फोटक बल्लेबाज क्रेग व्हाइट पहली ही गेंद पर लसिथ मलिंगा के शिकार बने। वह खाता भी नहीं खोल सके। चार्जर्स के बल्लेबाज इसी प्रकार एक-एक कर अपना विकेट गंवाते चले गए।

मलिंगा ने 3.4 ओवरों में 16 रन देकर चार्जर्स के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई जबकि हरभजन ने चार ओवरों में महज 13 रन खर्च करके दो विकेट हासिल किए। जेम्स फ्रेंकलिन ने तीन ओवरों में 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए। रूद्र प्रताप सिंह और मुनाफ पटेल के हिस्से में एक-एक विकेट गया।

इससे पहले मुम्बई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने टॉस जीता और डेक्कन चार्जर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

चार्जर्स ने अपने पिछले मुकाबले में पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम को उसी के घर में 18 रन से मात दी थी। मौजूदा संस्करण में लगातार पांच मैच हारने के बाद चार्जर्स की यह पहली जीत थी। मुम्बई को पिछले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 37 रनों से हराया था।

मुम्बई ने अब तक नौ मैच खेले हैं जिनमें से उसे पांच में जीत जबकि चार मैचों में हार नसीब हुई है। 10 अंकों के साथ मुम्बई अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

चार्जर्स ने अब तक आठ मैच खेले हैं जिनमें से उसे एक में जीत मिली है जबकि छह मैचों में से उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है। एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। तीन अंक लेकर चार्जर्स नौ टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IPL-5, Deccan Chargers Vs Mumbai Indians, डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियंस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com