
Rohit Sharma Gifted His Iconic Lamborghini Urus: मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हाल ही में अपने एक प्रशंसक को बड़ी खुशी दी जब उन्होंने अपनी प्रसिद्ध नीली लेम्बोर्गिनी उरुस उपहार में दे दी. यह वही कार है, जो लंबे समय से रोहित की पहचान बन चुकी है और जिसके नंबर प्लेट पर 264 लिखा है—यह वनडे क्रिकेट में उनके ऐतिहासिक 264 रनों की पारी की याद दिलाता है. रोहित की इस शानदार लग्जरी कार की भारत में कीमत करीब 4 करोड़ रुपये बताई जाती है. उन्हें कई बार इस कार में मुंबई की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया है. यह खास तोहफा फैंटेसी क्रिकेट प्रतियोगिता के एक विजेता को मिला, जिसकी घोषणा रोहित ने कुछ समय पहले एक ड्रीम11 विज्ञापन में मजाकिया अंदाज़ में की थी.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित अपने फैन को कार की चाबी सौंपते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में वह शानदार SUV भी दिखाई देती है.
— R✨ (@264__ro) May 19, 2025
इससे पहले रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 67 मैच खेले, 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 4,301 रन बनाए. उनके साथ ही विराट कोहली ने भी भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट से संन्यास की जानकारी दी है.
आईपीएल 2025 की बात करें तो मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में है. टीम ने अब तक 12 मुकाबलों में से 7 में जीत दर्ज की है और 14 अंक हासिल किए हैं. अब उनका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा, जिसने 12 में से 6 मैच जीते हैं और 12 अंक बटोरे हैं. यह मुकाबला प्लेऑफ की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगा.
गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. अब बस एक स्थान बचा है, जिसे लेकर मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं