विज्ञापन

IPL 2025: "प्लान यह था कि..." हार से मायूस रियान पराग ने बताया आखिर कहां हुई राजस्थान से चूक

Riyan Parag Statement: रियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली हार के बाद कहा है कि वह 20 रन से पीछे रह गए और उनका प्लान था कि क्विंटन डी कॉक को जल्द से जल्द आउट किया जाए, लेकिन टीम ऐसा नहीं कर पाई.

IPL 2025: "प्लान यह था कि..." हार से मायूस रियान पराग ने बताया आखिर कहां हुई राजस्थान से चूक
Riyan Parag: रियान पराग ने हार के बाद माना कि वो लक्ष्य से 20 रन दूर रह गए.

Riyan Parag Statement After Kolkata beat Rajasthan by 8 wickets: गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता ने राजस्थान को क्विटंन डी कॉक की नाबाद 97 रनों की पारी के दम पर 8 विकेट से हरा दिया. यह राजस्थान की इस सीजन की लगातार दूसरी हार है. राजस्थान इस मुकाबले में बल्ले और गेंद, दोनों से संघर्ष करती नजर आई. पहले बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में विफल रहे, फिर गेंदबाज विकट के लिए तरस गए. वहीं मैच के बाद रियान पराग ने बताया कि आखिर राजस्थान के कहां गलती हुई. 

बता दें, राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे. इसके जवाब में कोलकाता ने डी कॉक की 61 गेंदों में 8 चौके और छह छक्कों के दम नाबाद 97 रनों की पारी के दम पर 15 गेंद रहते ही मुकाबला अपने नाम किया और दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए.

अपने दूसरे होम ग्राउंड पर मैच हारने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रियान पराग ने कहा,"170 वास्तव में एक अच्छा स्कोर होने वाला था, हम उसी का लक्ष्य कर रहे थे. यहां के विकेट को जानते हुए मैंने भी थोड़ी जल्दबाजी दिखाई. हम 20 रन पीछे रह गए. प्लान यह था कि क्विन्नी (क्विंटन डी कॉक) को जल्दी आउट करें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए, हम बीच के ओवरों में नियंत्रण की ओर बढ़ गए. उसने वास्तव में अच्छा खेला, इसलिए उसे बधाई."

रियान पराग ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी को लेकर कहा,"पिछले साल, टीम चाहती थी कि मैं नंबर 4 पर बल्लेबाजी करूं, मुझे ऐसा करने में खुशी हुई. इस साल, वे चाहते हैं कि मैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करूं, इसलिए टीम जहां भी मुझे चाहे, वहां बल्लेबाजी करने के लिए मुझे पेशेवर होना होगा, इसलिए मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. पिछले साल की तुलना में इस साल हमारे पास एक युवा टीम है. यह पूरे मैच के लिए एक साथ आने के बारे में है."

आईपीएल 2025 का लगातार दूसरा मुकाबला हारने पर रियान पराग ने कहा,"हम छोटे-छोटे चरणों में बहुत अच्छा कर रहे हैं.' अब समय आ गया है कि हम एक साथ मिलकर अच्छा मुकाबला करें और फिर नतीजे हमारे पक्ष में होंगे. हमें अपनी सीख मिली, हम अपनी गलतियों से सिखते हैं, हम सुनिश्चित करते हैं कि हम उन्हें दोबारा न दोहराएं और एक नई मानसिकता के साथ चेन्नई के लिए वापस आएं."

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी या रोहित शर्मा? कौन हैं आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ कप्तान, माइकल वॉन ने बताया

यह भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान रियान पराग का नहीं चला पैंतरा, शिमरन हेटमायर के साथ करियर में पहली बार हुआ ऐसा 'खेला'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: