विज्ञापन

जल्द ही वेंकटेश होंगे 30 के, ढाई साल से हैं टीम इंडिया से बाहर, फिर भी इतनी सी बात के लिए केकेआर ने चुका दिए 23.75 करोड़

Venkatesh Iyer: रविवार से शुरू हुई मेगा नीलामी के पहले दिन अगर किसी खिलाड़ी को मिली रकम की सबसे ज्यादा चर्चा रही, तो वह वेंकटेश अय्यर रहे

जल्द ही वेंकटेश होंगे 30 के, ढाई साल से हैं टीम इंडिया से बाहर, फिर भी इतनी सी बात के लिए केकेआर ने चुका दिए 23.75 करोड़
नई दिल्ली:

Venkatesh Iyer creates history:  भाई नसीब हो तो वेंकटेश अय्यर (venkates Iyer) अय्यर जैसा! ई ऐसा केकेआर (KKR) ने वेंकटेश अय्यर में ऐसा क्या देख लिया! केकेआर ने गलत अय्यर को गलती से चुन लिया! कुछ इस तरह की ही बातें करोड़ों क्रिकेट फैंस और कमेंट्री बॉक्स में पूर्व क्रिकेट कर रहे हैं. किसी को भी यह समझ में नहीं आ रहा कि आखिरकार रविवार को  शुरू हुई मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के शुरुआती दिन केकेआर ने इस लेफ्टी बल्लेबाज में  आखिर ऐसा क्या देखा कि उसके लिए 23.75 करोड़ रुपये चुका  दिए. बात एकदम सही है क्योंकि इतनी बड़ी रकम में तो केकेआर एक कप्तान तक को खरीद सकता था. कुल मिलाकर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को मिली इतनी मोटी रकम फैंस और पंडितों के लिए एक अबूझ पहली बनी हुई है. इस रकम के साथ ही वेंकटेश अय्यर आईपीएल के इतिहास में अभी तक सबसे तीसरे महंगे भारतीय और समग्र रूप से चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

टॉप रिटनेर को चुकाई इतनी फीस केकेआर ने

कोलकाता ने हाल ही में रिटेन किए गए टॉप रिटेनर रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये चुकाए, तो वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को 12-12 करोड़ रुपये में रिटेन किया. आप समझ सकते हैं कि टॉप रिटेनरे रिंकू और वेंकटेश अय्यर के बीच दस करोड़ से भी ज्यादा की रकम का अंतर है और यह बहुत ही हैरान करने वाला है. वेंकटेश अय्यर पिछले तीन सालों सें केकेआर से पिछले साल तक सालाना आठ करोड़ रुपये फीस पा रहे थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

वेंकटेश की ये उम्र और...

वेंकटेश अय्यर अगले महीने 30 साल के होने जा रहे हैं, तो इस लेफ्टी बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 27 फरवरी 2022 को धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इन पहलुओं को देखते हुए भी केकेआर का इतनी मोटी फीस चुकाना समझ में नहीं आता. ऐसा भी नहीं है कि वेंकटेश में भविष्य के लिहाज से इतनी मोटा निवेश उनके लिए किया जा सकता है

...तो इस वजह से वेंकटेश पर रकम बरसी छप्पर फाड़ के!

अय्यर का साल 2022 में औसत 16.55 और 2023 में औसत 28.86 का रहा था, लेकिन पिछले साल अय्यर ने 14 मैचों में 4 अर्द्धशतकों और 46.25 379 रन बनाए. वहीं, उनका समग्र आईपीएल में 50 मैचों में 1 शतक से 31.57  का औसत है. ऐसे में सवाल तो उठता ही है कि क्या सिर्फ इसी पहलू के लिए केकेआर ने अय्यर को इतने करोड़ फीस चुका दी क्योंकि इसके अलावा तो कुछ दिखाई पड़ नहीं रहा. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com