
Ricky Ponting on Glenn Maxwell Replacement IPL 2025: पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल ओवेन की तारीफ करते हुए उन्हें एक "रोमांचक पैकेज" करार दिया है. ओवेन को आईपीएल 2025 के शेष मुकाबलों के लिए ग्लेन मैक्सवेल की जगह टीम में शामिल किया गया है. बिग बैश लीग में उनके प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखने वाले पोंटिंग को यकीन है कि 23 वर्षीय ओवेन पंजाब किंग्स की टीम में अहम योगदान देंगे. टीम में ओवेन का स्वागत करते हुए पोंटिंग ने कहा, “हम सभी मिशेल ओवेन को टीम में शामिल करके काफी उत्साहित हैं. बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस के लिए उनका खेल शानदार रहा है, खासकर बीते एक साल में. हमारे सहायक कोच जेम्स होप्स ने भी हरिकेंस में उनके साथ काम किया है, जिससे हमें उनके खेल की गहराई से समझ है.”
उन्होंने आगे कहा, “ओवेन एक बेहद रोमांचक खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी क्रम में कई जगह खेल सकते हैं और साथ ही अपनी उपयोगी मध्यम गति की गेंदबाज़ी से टीम को संतुलन प्रदान करते हैं. हम उन्हें टीम में देखकर काफी उत्साहित हैं और उनके जल्दी जुड़ने का इंतज़ार कर रहे हैं.”
मिशेल ओवेन को 3 करोड़ रुपये में साइन किया गया है. उन्होंने अब तक 34 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 646 रन बनाए हैं और दो शतक भी जड़े हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन है. गेंदबाज़ी में भी उन्होंने अब तक 10 विकेट लिए हैं, जिससे वे एक उपयोगी सीम गेंदबाज़ के तौर पर विकल्प प्रदान करते हैं.
टीम में शामिल होने पर ओवेन ने कहा, “पंजाब किंग्स के साथ जुड़ना मेरे लिए एक शानदार मौका है और मैं जल्द से जल्द टीम के साथ जुड़कर प्रदर्शन करने को लेकर उत्साहित हूं.” टीम के सीईओ सतीश मेनन ने कहा, “हमारा मानना है कि मिशेल ओवेन के पास आईपीएल में खुद को साबित करने की क्षमता और धैर्य दोनों है. वह एक होनहार युवा खिलाड़ी हैं और हम उन्हें मैदान पर अपना हुनर दिखाते देखने को लेकर बेहद उत्सुक हैं.” पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला गुरुवार को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं