
RCB New captain Rajat Patidar: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीज़न से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया है. रजत पाटीदार, फाफ डु प्लेसिस की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले सीजन फ्रेंचाइजी की अगुवाई की थी. फाफ डु प्लेसिस को आरबीसी मैनेजमेंट ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया था और मेगा नीलामी में भी फ्रेंचाइजी ने उनको लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई. रजत पाटीदार के नाम के ऐलान से पहले खबरें थी कि विराट कोहली कप्तानी की रेस में आगे हैं. लेकिन अंत में फ्रेंचाइजी पाटीदार के साथ गई. वहीं जैसे ही आरसीबी ने रजत पाटीदार को कप्तान बनाया, उसके कुछ देर बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया, जो वायरल हो गया. फैंस इसे आसरीबी पर कटाक्ष के रूप में देख रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स का पोस्ट वायरल
रजत को कप्तान बनाए जाने के बाद, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिससे फैंस इसे आरसीबी पर तंज के तौर पर देख रहे हैं. चेन्नई ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उसके अब तक के कप्तान हैं. चेन्नई ने इसका कैप्शन लिखा,"चार कैप्टन, इनफिनिटी ओरा." बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 से पहले ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया था. गायकवाड़ के अलावा धोनी, रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना भी चेन्नई की अगुवाई कर चुके हैं और यहीं चारों इस तस्वीर में हैं.
4️⃣ Captains. ♾️ aura! 💛✨
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 13, 2025
#AndhaNaalGnyaabagam pic.twitter.com/0BKLbXbDXo
चेन्नई और बेंगलुरु की राइवलरी रही है. लेकिन बीते कुछ सीजन में इसने काफी तीखा मोड़ लिया है. आईपीएल 2024 में बेंगलुरु ने प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक अहम मैच में चेन्नई को हराया था. इस मुकाबले के बाद तो दोनों फ्रेंचाइजी के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर एक वॉर हो गया था.
23 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2025
रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी. सीजन ओपनर कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. वहीं पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. आईपीएल 2025 का खिताबी मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी या शाहीन अफरीदी नहीं बल्कि पारस म्हाम्ब्रे ने इस गेंदबाज को बताया दुनिया में सर्वश्रेष्ठ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं