IPL 2024: राजस्थान को हार के बाद लगा एक और झटका, संजू सैमसन पर लगा लाखों का जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान उनकी टीम के धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

IPL 2024: राजस्थान को हार के बाद लगा एक और झटका, संजू सैमसन पर लगा लाखों का जुर्माना

Sanju Samson: संजू सैमसन पर लगा 12 लाख का जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान उनकी टीम के धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स की चार मैच की जीत की लय तोड़ते हुए बुधवार को अंतिम गेंद के रोमांच में तीन विकेट से पराजित किया.

आईपीएल के बयान के अनुसार,"राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने 10 अप्रैल को जयपुर में सवाई मान सिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2024 मैच के दौरान धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की." इसके मुताबिक,"यह टीम का आईपीएल की आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति से संबंधित पहला उल्लघंन है तो सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया."

बता दें, गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग ने 48 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 76 और कप्तान संजू सैमसन ने 38 गेंदों में सात चौके और दो छक्के के दम पर नाबाद 68 रनों की पारी खेली, जिससे टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए.


इसके जवाब में गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद राहुल तेवतिया और राशिद खान ने आखिरी के ओवर में तेजी से रन बनाए. राशिद खान ने 11 गेंदों में चार चौकों के दम पर नाबाद 24 रन बनाए. इसके अलावा राहुल तेवतिया ने 11 गेंदों में 22 रन बनाए. राजस्थान के लिए कुलदीप सेन ने तीन विकेट झटके, जबकि यजुवेंद्र चहल ने दो विकेट हासिल किए. गुजरात ने आखिरी गेंद पर यह मुकाबला अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: IPL 2024: "मैच की आखिरी गेंद..." संजू सैमसन ने राजस्थान को मिली हार के बाद दिया बड़ा बयान, बताया कहां हुई चूक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें: "मोहम्मद शमी ज्यादा जोश में..." भारत के गेंदबाजी कोच ने तेज गेंदबाज को लेकर दिया बड़ा बयान