
पूरा क्रिकेट जगत हैरान है और सड़क से लेकर खास तक हर किसी की जुबां पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सुपर जॉयंट्स और आरसीबी (LSG vs RCB) के बीच खेले गए मुकाबले की चर्चा है. लेकिन गलत कारणों को लेकर! ज्यादातर फैंस सुबह उठते ही एक-दूसरे के साथ उन तस्वीरों को लेकर चर्चा कर रहे हैं, जो निश्चित रूप से क्रिकेट के लिए यश तो बिल्कुल भी लेकर आयीं. तस्वीरें मसलन युवा अफगानी नावेन-उल-हक (Naveen-Ul-Haq) की नॉन-स्ट्राइक छोर पर विराट को घूरते हुए, तो विराट को अमित मिश्रा (Amit Mishra) को उंगली दिखाकर बात करते हुए. मैच के बाद में नावेन और विराट (Virat Kohli) के बीच हाथ मिलाने को लेकर दिखी "भद्दी तस्वीर", तो वहीं पुरस्कार वितरण समारोह से पहले गंभीर (Gautam Gambhir) और कोहली के आमने-सामने की तस्वीर. अलग-अलग कयास, अलग अलग नजरिए, भांति-भांति की व्याख्याएं लेकिन बीसीसीआई के दंड ने साफ कर दिया है कि कहां कौन गलत है.
SPECIAL STORIES:
Kohli-Gambhir: गौतम गंभीर से 'भिड़ने ' के बाद कोहली ने शेयर किया ये संदेश, कह दी बड़ी बात
मैच के बाद मैच रेफरी के समक्ष हुई सुनवायी के बाद कोड ऑफ कंडक्ड के तहत सभी पक्षों को उनके हिस्से की सजा सुना दी गयी. मैच रेफरी ने जहां विराट और गौतम गंभीर पर उनकी कुल मैच फीस का सौ फीसद जुर्माना लगाया, तो वहीं नावेन-उल-हक की जेब पर भी 50 प्रतिशत मैच फीस की मार पड़ी. हालांकि, एक वर्ग का यह भी मानना है कि यह अफगानी पेसर और कड़ी सजा पाने का हकदार था और यह मैच के बाद भी अलग-अलग घटनाओं से साफ प्रदर्शित हुआ.
आईपीएल द्वारा जारी बयान के अनुार, गंभीर और विराट दोनों को ही आचार संहिता 2.21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. सुनवायी में दोनों ने ही अपने दोष को स्वीकार कर लिया. और ऐसे में उन पर कुल मैच कौ सौ प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जबिक नावेन पर फीस का पचास फीसद जुर्माना लगा है. इस सजा के बाद कोहली को जुर्माने के रूप में करीब करोड़ और सात लाख रुयये, गौतम गंभीर को पच्चीस लाख और नावेन को सजा के तौर पर 1.79 लाख रुपये चुकाने होंगे.
--- ये भी पढ़ें ---
* Video: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई ज़ोरदार झड़प, आईपीएल में मचा बवाल
* कोहली-गंभीर' के बीच हुई जोरदार झड़प के बाद BCCI एक्शन में, सुनाई ये सजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं