विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2023

IPL 2023: "आनंद लेई भोजपुरी मिठास में बैट बॉल का", भोजपुरी कमेंट्री पर झूम उठा सोशल मीडिया

IPL 2023: यह पिछले 15 सालों में पहला मौका है, जब आईपीएल की कमेंट्री भोजपुरी भाषा में भी की जा रही है.

IPL 2023: "आनंद लेई भोजपुरी मिठास में बैट बॉल का", भोजपुरी कमेंट्री पर झूम उठा सोशल मीडिया
सुपरस्टार रवि किशन भी भोजपुरी में कमेंट्री कर रहे हैं
नई दिल्ली:

हालिया सालों में ब्रॉडकास्टर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भारत के अलग-अलग राज्यों में जमीन तक पहुंचाने के लिए स्थानीय भाषा में कमेंट्री का सहारा लिया है. जहां टूर्नामेंट का प्रसारण इंग्लिश और हिंदी में अनिवार्य रूप से होता रहा है, तो पिछले कुछ सालों में ब्रॉडकास्टर ने बंगाली, तमिल, तेलगू, मलयालम भाष में भी क्षेत्रीय क्रिकेट प्रशंसकों को उनकी भाषा में खेल का लुत्फ दिलाया है. लेकिन इस साल शुरू हुए संस्करण के साथ ही यह पहला मौका है, जब आईपीएल कमेंट्री (bhojpuri commentary) का सीधा प्रसारण भोजपुरी में भी किया जाएगा. इसका निर्णय पिछले साल किया गया. और शुक्रवार को प्रशंसकों ने पहली बार भोजुपरी में कमेंट्री का लुत्फ उठाया. स्थानीय फैंस पर जमकर कमेंट्री का जादू सिर चढ़र बोला है. बहरहाल, यह भोजपुरी कमेंट्री की खबर जैसे ही राष्ट्रीय पटल पर आयी, वैसे ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम्स बनने शरू हो गए. आप देखिए कि रचनात्मक कलाकार कैसे कलाकारी दिखा रहे हैं. कमेंट्री को लोकप्रिय बनाने

के लिए क्षेत्रीय कलाकारों का भी सहारा लिया जा राह है. गर्दा उडा दिएल बा !

विस्की, सोडा लॉलीपॉप, भोजपुरी कमेंट्री ऑन द टॉप

आप देखिए असर और मांग

यह मीम्स देखिए

हंसिए और खूब हंसिए

यह देखिए

महाराज सिक्सर देता!

--- ये भी पढ़ें ---

* CSK vs GT: चेन्नई लगभग जीत चुका था, इस खिलाड़ी ने तपाक से छीन लिया सुपर किंग्स से पहला मुकाबला
* शानदार छ्क्का जड़कर धोनी ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली पहले ही कर चुके हैं ये कारनामा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com