इसमें दो राय नहीं कि गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने प्रदर्शन से ही नहीं, बल्कि बतौर कप्तान भी दिग्गजों का दिल जीत लिया है. आईपीएल से शुरू होने से पहले जो दिग्गज हार्दिक को निशाने पर ले रहे थे, वही अब उनका गुणगान कर रहे हैं. हार्दिक ने अपनी कप्तानी और फैसले से सभी को चौंकाया और महान सुनील गावस्कर भी अपवाद नहीं हैं. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल के साथ बातचीत में इस सवाल पर कि क्या खिताबी जीत के बाद टीम टीम इंडिया की कप्तानी के द्वार खुद ब खुद हार्दिक के लिए खुल जाते हैं, पर सनी बोले, ऐसा निश्चित तौर पर है. यह मेरा ही नहीं, बल्कि हर शख्स का आंकलन है कि बतौर कप्तान हार्दिक की प्रतिष्ठा ऊपर गयी है. यह उसके खेल का एक ऐसा पहलू था, जिसके बारे में कोई भी नहीं जानता था.
यह भी पढ़ें: Chahal की बीवी के साथ ठुमके लगाते दिखे जोस बटलर, जमकर नाचे- Video
सनी बोले कि हम सभी जानते हैं कि वह बल्ले के साथ क्या कर सकता है. और वह गेंद के साथ क्या कर सकता है. सीजन शुरू होने से पहले थोड़ी चिंता की बात थी कि हार्दिक अपने कोटे के चार ओवर फेंक पाएंगे या नहीं. हार्दिक ने ऐसा कर दिखाया है. हार्दिक ने हरफनमौला पहलू को दिखाया है और अब हर शख्स खुश है. उन्होंने कहा कि जब आपके भीतर नेतृत्व के गुण होते हैं, तो यह राष्ट्रीय स्तर पर अपने आप जल्द ही आपके लिए दरवाजे खोल देता है.
यह भी पढ़ें: IPL Final में राजस्थान के पहले 'रॉयल्स' का भी दिखा जलवा, कैफ, पठान और मुनाफ पटेल एक साथ
गावस्कर ने कहा कि इसलिए यह बहुत ही रोचक है. यहां 3-4 और भी नाम हैं, जिनका नाम कप्तानी के लिए चल रहा है. मैं यह नहीं कह रहा कि वह कप्तानी के लिए लाइन में अगला नाम है, लेकिन यह सही है कि चयन समिति के सामने अब शानदार विकल्प हैं. यह आपीएल में हार्दिक का प्रदर्शन ही है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम में जगह दी गयी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं