विज्ञापन
This Article is From May 30, 2022

IPL 2022: इन 15 तस्वीरों के जरिए फिर से आईपीएल को रीविजिट कीजिए, जानिए अहम बातें, जिन्होंने दिल को छू लिया

IPL 2022: खत्म हुए आईपीएल के संस्करण में कई रिकॉर्ड बने, कई टूटे, कई यादगार बातें हुईं, तमाम पहलू आपके सामने हैं.

IPL 2022: इन 15 तस्वीरों के जरिए फिर से आईपीएल को रीविजिट कीजिए, जानिए अहम बातें, जिन्होंने दिल को छू लिया
केएल राहुल टूर्नामेंट के सबसे आकर्षक बल्लेबाजों में से एक रहे
नई दिल्ली:

रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का समापन हो गया गया. और जिस तरह फाइनल मुकाबले से पहले तीन साल बाद क्लोजिंग सेरेमनी हुई. और जिस तरह नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में एक लाख लोगों से भी ज्यादा का नजारा दिखा, उसने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल बाग-बाग करते हुए दुनिया भर को हैरान कर दिया. बहरहाल, गुजरे आईपीएल में मजेदार और बहुत ही रोमांचक मुकाबले खेले गए. कई बड़े रिकॉर्ड बने, तो कुछ रिकॉर्ड टूटे. हम आपके लिए तस्वीरों के जरिए लेकर आए हैं कि रविवार को समाप्त हुए संस्करण की वो खास बातें या कहें कि एक बार फिर से आईपीएल को तस्वीरों के जरिए रीविजिट कर लीजिए

1. पहले ही प्रयास में गुजरात बना चैंपियन

टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान को 7 विकेट से हराकर पहले ही प्रयास में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. गुजरात ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बहुत ही सहजता और शांत होकर क्रिकेट खेली, तो कप्तान हार्दि पांड्या ने भी आगे रहकर नेतृत्व किया, तो स्पोर्ट स्टॉफ की जितनी तारीफ की जाए, कम है. टीम पहली बार टूर्नामेंट में उतरी और चैंपियन बन गयी

jsbivrlg
2. जोस बटलर की सुनामी
लगभग पूरे टूर्नामेंट में आयी. बटलर का कहर बॉलरों पर बुरी तरह से टूटा. उन्होंने सबसे ज्यादा 863 रन बनाए और वह ओरेंज कैप के विजेता रहे. जोस बटलर ने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों के सामने बैटिंग का एक नया ही आयाम स्थापित किया. उन्होंने चार शतक और इतने ही अर्द्धशतक जड़े
os3s7fo
3. चहल की दमदार वापसी
गुजरे आईपीएल में पर्पल कैप युजवेंद्र चहल ने चटकाकर कई पहलुओं को गलत साबित किया और दिखाया कि इस साल टी20   विश्व कप में उनका चयन नहीं ही रोका जा सकता. पिछले साल जब उन्हें विश्व कप के लिए ड्रॉप  किया गया था, तो काफी सवाल उठे थे. आलोचकों ने भी इस फैसले को गलत बताया था और अब चहल ने इसे पूरी तरह गलत साबित कर दिया. चहल ने केकेआर के खिलाफ हैट्रिक भी बनायी
qb3icd0g

4.  नहीं दिखा विराट रूप!

कोहली के लिए यह अभी तक का सबसे खराब आईपीएल गुजरा. वह बिल्कुल भी आरसीबी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और उनके हिस्से में 3 गोल्डेन डक भी आयीं. जब-जब लगा कि विराट फॉर्म में लौट रहे हैं, तब-तब कोहली का बल्ला फैंस को दगा दे गया. कोहली खुद इस आईपीएल को याद नहीं रखना चाहेंगे

stngshq8

5. रोहित ने तो रूला डाला

खराब  प्रदर्शन की मार अगर विराट पर रही, तो इसने रोहित शर्मा को भी बुरी तरह से रुला दिया. बतौर कप्तान और बल्लेबाज रोहित इस आईपीएल को जल्द से जल्द भूलना चाहेंगे

8l4e7u58

6.  उमरान मलिक की सनसनी

अगर गुजरे आईपीएल में किसी खिलाड़ी को सबसे ज्यादा स्टारडम मिला, तो वह जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक रहे. अपनी लगातार गेंदों के कहर से उमरान मलिक ने बल्लेबाजों को दहलाया, तो इसका असर सेलेक्टरों तक भी पहुंचा और अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा हैं. उमरान मलिक इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे. उमरान ने 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए और वह चौथे नंबर पर रहे.lhfdt3n8

7. लॉकी फर्ग्युसन स्पीड में उमरान से आगे निकले

 किसी ने नहीं सोचा था कि फाइनल में ऐसा होगा कि लॉकी फर्ग्यसुन स्पीड के मामले में उमरान मलिक से भी आगे निकल जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ. जहां उमरान ने आईपील में सबसे तेज गेंद 157 किमी/घंटा के हिसाब से फेंकी थी, तो फाइनल में फर्ग्युसन ने 157.30 किमी/घंटा की रफ्तार से गति निकाली

c29t2dug

8.  हार्दिक पांड्या ने ह्रदय जीत लिया

आईपीएल शुरू होने से पहले सबसे ज्यादा सवाल हार्दिक पांड्या पर थे, लेकिन गुजरात के कप्तान ने नियमित रूप से न केवल अच्छा प्रदर्शन किया, बल्कि जिस तरह फाइनल में उन्होंने  गेंद और बल्ले के साथ फिनिशिंग टच प्रदान किया, उससे सेलेक्टर बहुत ही ज्यादा खुश हुए होंगे

nt0sv6j8

9.  मिलर के लगातार 3 छक्के और सबसे ज्यादा औसत

डेविड मिलर ने इस संस्करण में मिड्ल ऑर्डर की बल्लेबाजी को एक नया ही आयाम दिया, जिस तरह से उन्होंने पहले क्वालीफायर में प्रसिद्ध कृष्णा को लगातार तीन छक्के लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया, वह फैंस कभी नहीं भूलेंगे. वहीं टूर्नामेंट के 16 मैचों में उनका 68.71 का औसत वह बात है, जो फैंस कभी नहीं भूलेंगे.

5fkmn2no

10. कुलदीप यादव का जादू चल गया

पिछले कुछ सालों से खासा उतार देखने वाले चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव की जिंदगी में यह आईपीएल  फिर से चढ़ाव लेकर आया. कुलदीप 14 मैचों में 21 विकेट लेकर आईपीएल के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज रहे. कुलदीप को रिवार्ड मिला और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम में हैं

orqiqk0o

11. केएल राहुल की रवानगी

अगर यह कहा जाए कि आज की तारीख में केएल राहुल भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में टी20 के  सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं, तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. राहुल ने ज्यादातर मौकों पर अपने बल्ले की रवानगी दिखायी और वह 15 मैचों में 616 रन बनाकर बटलर के बाद दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे.

hkrb62vo

12. भारत को फिनिशर मिल गया
दिनेश कार्तिक भले ही करो या मरो के मैच में चूक गए, लेकिन इस अनुभवी विकेटकीपर ने निचले क्रम में दिखाया कि आज की तारीख में उन्हें विश्व कप सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक शुमार किया जा सकता है. कार्तिक के 16 मैचों में 55.00 के औसत से 330 रन बनाए. वह 10 बार नॉटआउट रहे और नतीजा यह है कि उनका औसत अपने आप में बहुत कुछ कहत कहता है.
1ih0vpv

13.  पंत का नो-बॉल विवाद

राजस्थान और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले में आखिरी ओवर में जो नजारा देखने को मिला, वह क्रिकेट के लिए अच्छी तस्वीर नहीं रही. इस दौरान दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का बर्ताव चर्चा का विषय बना रहा और सहायक कोच उन्हें समझाते देखे गए

j65imdpo
14. रवींद्र जडेजा खफा हो  गए
धोनी ने बीच टूर्नामेंट में ही रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपकर चौंका दिया, लेकिन कुछ मैचों के बाद ही मैनेजमेंट ने फिर से धोनी को कप्तानी सौंपी, तो तरह-तरह की बातें होनी लगीं. चोटिल जडेजा टीम से ही बाहर हो गए और बात यहां तक पहुंच गयी कि चोट जडेजा के दिल पर लगी है और आकाश चोपड़ा ने तो यह तक कह दिया कि वह शायद ही अगले सीजन में चेन्नई के लिए खेलें
q3mhf5g8
m9b8tckc

15. पैट कमिंस का गजब का  सबे तेज पचासा

लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पैट कमिंस ने सिर्फ 14  गेंदों पर पचासा जड़कर इतिहास में केएल राहुल के सबसे तेज अर्द्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. उनका स्ट्रा. रेट 373.33 का रहा
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com