IPL 2021: आईपीएल के 14वें सीजन के लिए सभी खिलाड़ी बायो-बबल में आ गए हैं और अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के साथ मिलकर टूर्नामेंट के लिए रणनीति बनाने में मशगूल हैं. वहीं. आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी फ्रेंचाइजी कैंप ज्वाइन कर लिया है. मुंबई इंडियंस (MI) ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी भी साझा की थी. रोहित अपने परिवार के साथ बायो-बबल में रह रहे हैं. मुंबई इंडियंस (MI) फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वाइफ रितिका और बेटी समायरा नजर आ रही है, वीडियो में समायरा अपने पापा की टीम मुंबई इंडियंस को चीयर करती हुई नजर आ रही हैं.
वीडियो में खास बात ये है कि बेटी समाया (Samaira) हेलमेट पहने हुए हैं और अपने पापा की तरह पुल शॉट मारने की नकल कर रही हैं. इस वीडियो को फैन्स काफी पंसद कर रहे हैं. इतना ही नहीं समायरा मुंबई इंडियंस का नाम लेकर फ्रेंचाइजी को सपोर्ट कर रही हैं. आईपीएल के इतिहास में मुंबई ने 5 बार खिताब जीता है. आखिरी बार एमआई की टीम (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.
From a mini pull-shot to an MI cheer chant Sammy's #IPL2021 plan is ready ✅#OneFamily #MumbaiIndians @ImRo45 @ritssajdeh pic.twitter.com/vPnTCjLVLc
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 31, 2021
इस बार के आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले मैच में मुंबई का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ 9 अप्रैल को होगा. मुंबई की टीम इस बार भी खिताब जीतकर रिकॉर्ड छठी बार चैंपियन बनने की कोशिश करेगी.
वसीम अकरम की शॉर्ट्स पहने पुरानी तस्वीर हुई वायरल तो वाइफ ने यूं रिएक्ट कर लिए मजे...
मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जेनसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, युद्धवीर सिंह चरक
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं