RR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के क्रिकेट निदेशक टॉम मूडी ने कहा कि टीम की अंतिम एकादश (Playing XI) से बाहर किए जाने से डेविड वार्नर (David Warner) ‘स्तब्ध और निराश' हैं लेकिन इस कड़े फैसले का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि किसी को तो बाहर करना था और यह वह थे. वार्नर की अगुआई में सनराइजर्स ने मौजूदा सत्र में छह में से पांच मैच गंवाए हैं और वह भी अच्छी फॉर्म में नहीं हैं जिसके बाद टीम की जिम्मेदारी केन विलियमसन को सौंपी गई है. वार्नर के आईपीएल करियर में यह पहला मौका है जब खराब फॉर्म के कारण किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम से बाहर किया है. मूडी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘हमें कड़ा फैसला करना था, किसी को टीम से बाहर होना था और दुर्भाग्य से यह वह था. वह स्तब्ध और निराश है. कोई भी निराश होगा.
MI vs CSK: पोलार्ड के इस बहुत ही खास रिकॉर्ड के क्या कहने, आतिशी गेल भी हैं बहुत पीछे
'David Warner will not feature in today's game. The decision is purely based on team combination.'
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2021
- Tom Moody, Director of Cricket Operations, SRH#VIVOIPL #RRvSRH pic.twitter.com/8sAncr0hBh
David Warner's IPL numbers are ridiculously good, if not the best, will never be able to digest the fact that he is dropped.
— Nikhil Mane (@nikhiltait) May 2, 2021
utter madness from SRH...#IPL2021
Tom Moody - "We have to make a hard call, someone has to miss out and unfortunately it's David Warner. He is shocked and disappointed, anyone will be disappointed. He has come to the terms of what management needs and rallied around the team".
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 2, 2021
I hope this decision by @SunRisers releases the batsman in David Warner. He has looked a little subdued and weighed under at times and #SRH would want to see the dominant matchwinner in him again
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 1, 2021
David Warner Dropped : It's the “Black Day” of Indian Premier League pic.twitter.com/AMSoZ7ifco
— 𝐍𝐈𝐓𝐈𝐍 (@Nitin__10) May 2, 2021
वार्नर और मूडी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं विशेषकर मनीष पांडे को अंतिम एकादश से बाहर किए जाने के फैसले की बायें हाथ के इस सलामी बल्लेबाज द्वारा आलोचना किए जाने के बाद. मूडी ने कहा, ‘‘उसे इस तर्क को स्वीकार करना होगा कि हम फ्रेंचाइजी के नजरिए से क्या हासिल करना चाहते हैं. मुझे नहीं लगता कि अतीत में जो हुआ वह अधिक मायने रखता है और पिछले 24 से 48 घंटे में हमने कुछ अहम बदलाव किए हैं.
PL 2021: इस वजह से डेविड वॉर्नर की कप्तानी छीनी हैदराबाद के मालिकों ने, Inside Story
सोशल मीडिया पर वॉर्नर के प्लेइंग इलेवन से हटाए जाने के बाद फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. वॉर्नर के समर्थन में फैन्स ट्विटर पर अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. फैन्स का मानना है कि वॉर्नर जैसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से भी बाहर करना निराशाजनक है. फैन्स सोशल मीडिया पर हैदराबाद मैनेजमेंट पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं