
IPL 2020 in UAE: भारतीय क्रिकेटर विजय शंकर (Vijay Shankar) ने सगाई कर ली है. शंकर ने सोशल मीडिया पर मंगेतर के साथ सगाई की तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. भारतीय ऑलराउंडर की मंगेतर का नाम वैशाली विश्वेश्वरन हैं. शंकर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर कैप्शन में रिंग की इमोजी शेयर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वैशाली विश्वेश्वरन के साथ दो तस्वीर शेयर की है. जैसे ही शंकर ने सगाई की तस्वीर की क्रिकेटर उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. केएल राहुल (KL Rahul), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal), श्रेयस अय्यर, करुण नायर, आर. अश्विन, सिद्धार्थ कौल जैसे क्रिकेटर ने उन्हें बधाई दी है. यहां तक कि सनराइजर्स हैदराबद (SRH) ने भी ट्विटर पर ट्वीट कर शंकर को सगाई के लिए बधाई दी है.
बता दें कि भारतीय क्रिकेटर विजय शंकर ने 2018 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. इसके अलावा 2019 में मेलबर्न वनडे में अपने करियर का पहला वनडे मैच खेलने उतरे थे. 2019 वर्ल्ड कप में विजय शंकर को अंबाती रायडु की जगह टीम में चुना गया था जिसकी चर्चा काफी हुई थी. हालांकि चोटिल होने के बाद विजय वर्ल्डकप से बाहर हो गए थे.
Congratulations to @vijayshankar260 and Vaishali on their engagement #OrangeArmy #SRHFamily pic.twitter.com/zrpGqlit0X
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) August 20, 2020
आईपीएल (IPL) में विजय सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrises Hyderabad) की टीम का हिस्सा हैं. अबतक विजय ने आईपीएल में 33 मैच खेले हैं और इस दौरान 30.94 की औसत से 557 रन बनाने में सफल रहे हैं. गेंदबाजी में उनके नाम केवल 2 विकेट दर्ज है.
Heartful Congratulations @vijayshankar260 & Vaishali Stay Blessed Have a Wonderful Life????
— Akash Raina (@ImakashRaina) August 21, 2020
बता दे कि विजय शंकर से पहले भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी सगाई की है. चहल ने धनश्री वर्मा से 8 अगस्त को सगाई की, चहल ने सगाई की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं