
IPL 2020 MI v SRH: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 17वें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोेहित शर्मा (Rohit Sharma) कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 6 रन बनाकर गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) का शिकार बने. रोहित ने आउट होने से पहले एक शानदार छक्का भी जमाया था. रोहित ने जिस तरह से छक्का जमाया था उससे ऐसा लगा कि शारजाह में हिट मैन के बल्ले से रनों की बरसात देखने को मिलेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और एक लड्डू गेंद पर अपना विकेट गंवा कर पवेलियन लौट गए. रोहित को संदीप ने ही आउट किया. इसी गेंदबाज की गेंद पर रोहित ने बेहतरीन छक्का जमाया था. संदीप ने रोहित को ऑफ साइड के बाहर गेंद फेंकी जिसपर रोहित ने बल्ला लगा दिया औऱ विकेटकीपर बेयरस्टो ने आसानी के साथ कैच ले लिया. हालांकि अंपायर ने आउट नहीं दिया था लेकिन हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने विकेटकीपर और गेंदबाज के कहने पर डीआरएस लिया.
SIX, DRS, OUT - Ro walks back.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020
Rohit hit a gorgeous six and chased a wide delivery next ball. #SRH take the DRS and Rohit walks back. Drama in the 1st over of the game.
https://t.co/0J79xs6M4n #Dream11IPL #MIvCSK pic.twitter.com/EwlhvgBtQn
टीवी रिप्ले में देखने के बाद लगा कि गेंद बल्ले से लगकर विकेटकीपर के दस्ताने में गई है. जिसके बाद थर्ड अंपायर ने रोहित को आउट करार दे दिया. पवेलियन लौटते समय रोहित काफी निराश नजर आ रहे थे. हिट मैन को अपनी गलती का एहसास हुआ और अपने सिर को हिलाते हुए पवेलियन पहुंचे.
48/2 by #MI is the lowest Powerplay score in seven innings in Sharjah and the first time a team has failed to get to 50 inside first six overs
— Deepu Narayanan (@deeputalks) October 4, 2020
50+ scores in PP this IPL
6 times in Sharjah (7 inngs)
4 times in Abu Dhabi (12 inngs)
3 times in Dubai (14 inngs)#MIvsSRH #IPL2020
बता दें कि मैच में रोहित ने छक्के से खाता खोला लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए. आईपीएल में खाता छक्का से खोलने के बाद अगली गेंद पर आउट होने वाले रोहित महज दूसरे भारतीय ओपनर बल्लेबाज है. इससे पहले पुजारा भी इसी तरह से आउट हो चुके हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं