विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2020

IPL 2020: लसिथ मलिंगा IPL से हुए बाहर, रिप्लेसमेंट के तौर पर इस खिलाड़ी को किया गया शामिल

PL 2020 in UAE: मुंबई इंडियंस के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) आईपीएल 2020 (IPL 2020) में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है

IPL 2020: लसिथ मलिंगा IPL से हुए बाहर, रिप्लेसमेंट के तौर पर इस खिलाड़ी को किया गया शामिल
IPL 2020: लसिथ मलिंगा IPL से हुए बाहर, रिप्लेसमेंट के तौर पर इस खिलाड़ी को किया गया शामिल
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
निजी कारणों से लसिथ मलिंगा आईपीएल नहीं खेलेंगे
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैटिनसन को टीम में किया गया शामिल
आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है

IPL 2020 in UAE: मुंबई इंडियंस के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) आईपीएल 2020 (IPL 2020) में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है. मलिंगा के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन (James Pattinson) को शामिल किया गया है. मुंबई इंडियंस द्वारा जारी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘लसिथ मलिंगा ने निजी कारणों से इस सत्र में अनुपलब्ध होने का आग्रह किया है और वह श्रीलंका में अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं. पैटिनसन इस हफ्ते के अंत में अबुधाबी में मुंबई इंडियंस से जुड़ जायेंगे.

मलिंगा मुंबई की टीम के लिये महत्वपूर्ण गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने बीते वर्षों में टीम के अभियान में अहम भूमिका निभायी थी. टीम के मालिक आकाश अंबानी ने पैटिनसन का स्वागत किया और मलिंगा को अपना समर्थन दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘जेम्स हमारे साथ फिट होने के लिये सही खिलाड़ी हैं और हमारे इस समय तेज गेंदबाजों के उपलब्ध विकल्पों में शामिल होंगे. मलिंगा ने श्रीलंका के लिये पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान खेला था।

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com